लाइव न्यूज़ :

तुनिषा की दोस्त ने शीजान पर लगाए गंभीर आरोप- सेक्शुअल जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने कई महिलाओं...पुलिस का आया बयान

By अनिल शर्मा | Updated: December 27, 2022 15:00 IST

अभिनेता शीजान खान ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसके और तुनिषा के बीच प्रेम संबंध थे, पर यह ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और तीन महीने में ही खत्म हो गया। वसई के पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा कि खान ने दोनों के बीच उम्र के फासले के बारे में भी बात की।

Open in App
ठळक मुद्देशीजान ने दावा किया कि तुनिषा ने इससे पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी।शीजान ने कहा कि तुनिषा की मां को यह बताया था और उसका 'खास ध्यान' रखने को कहा था। पुलिस मामले में कथित 'लव जिहाद' के ऐंगल की भी जांच कर रही है।

मुंबईः दिवंगत अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की दोस्त रैय्या लबीब ने दावा किया है कि शीजान खान ने अपनी सेक्शुअल जरूरतों को पूरा करने के लिए कई महिलाओं का इस्तेमाल किया। एक टीवी डिबेट में अभिनेत्री की आत्महत्या को लेकर रैय्या ने कहा कि वह हमेशा फोन पर ही व्यस्त रहा करती थी। और इसके बाद वह काफी परेशान दिखने लगती थी। तुनिषा की दोस्त ने कहा कि शीजान सभी को धोखा दे रहा था और सेक्स के लिए ही रिलेशनशिप में जाता था, उसने तुनिषा के साथ यही किया और बाद में उससे रिश्ता तोड़ लिया।

21 वर्षीय तुनिषा ने शनिवार पालघर जिले में ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा का शव शौचालय में फंदे से लटका मिला था। इसके बाद उनके सह-अभिनेता शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया। 

अभिनेता शीजान खान ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसके और तुनिषा के बीच प्रेम संबंध थे, पर यह ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और तीन महीने में ही खत्म हो गया। वसई के पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा कि खान ने दोनों के बीच उम्र के फासले के बारे में भी बात की।

अधिकारी ने कहा कि अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं बताया गया है कि खान और शर्मा ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड की पृष्ठभूमि में अलग होने का फैसला किया, जिसमें श्रद्घा के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 16 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जहां शनिवार को यह घटना हुई थी।

इस बीच खान को वसई की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे बुधवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा, “खान ने पुलिस को बताया कि वह और शर्मा प्रेम संबंध में थे जो ज्यादा दिन न चल पाने के कारण तीन महीने में खत्म हो गया। खान ने हमें बताया कि दोनों के बीच उम्र का फासला था, क्योंकि खान 27 साल का था और तुनिषा 21 साल की थी।”

उन्होंने कहा कि हालांकि उनका रिश्ता खत्म हो गया था, लेकिन दोनों के बीच अच्छे संबंध थे और बात भी करते थे। यही नहीं शीजान ने दावा किया कि तुनिषा ने इससे पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन तब उन्होंने उसे बचा लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक शीजान खान ने पुलिस को बताया है कि तुनिषा शर्मा ने पहले भी खुदकुशी की कोशिश की थी लेकिन तब उन्होंने उन्हें बचा लिया था। शीजान ने कथित तौर पर दावा किया कि उन्होंने तुनिषा की मां को यह बताया था और उसका 'खास ध्यान' रखने को कहा था। 

वहीं पुलिस शीजान खान द्वारा किए गए दावों की पुष्टि कर रही है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पुलिस शर्मा और खान के व्हाट्सएप संदेश और कॉल रिकॉर्ड की पुष्टि कर रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या शर्मा गर्भवती थीं, जांच दल के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक विसरा जांच में गर्भावस्था का कोई संकेत नहीं था।

गौरतलब बात है कि वालीव पुलिस (मुंबई) ने कहा है कि वह इस मामले में कथित 'लव जिहाद' के ऐंगल की भी जांच कर रही है। इससे पहले मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने कहा था कि तुनिषा मामले में फिलहाल 'लव जिहाद' का कोई ऐंगल नहीं है।

टॅग्स :तुनिषा शर्माबॉलीवुड अभिनेत्रीमुंबई पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्कीसामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु संग शादी की तस्वीरें शेयर की, लिखा 🤍01.12.2025🤍

ज़रा हटकेVIDEO: शख्स को बचाने के लिए नाले में उतरा मुंबई पुलिस का जवान, वीडियो देख तारीफ करते नहीं थक रहे यूजर्स

बॉलीवुड चुस्कीसेलिना जेटली ने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, ₹50 करोड़ का हर्जाना मांगा

क्राइम अलर्टपैगंबर मोहम्मद का ‘वंशज’ बताकर व्यक्ति ने मुंबई में दो महिलाओं से 11 लाख रुपये ठगे

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया