एक्टर फरहान अख्तर बॉलीवुड के ऑलराउंडर हैं। वह जल्द दो नई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फरहान की द स्काई इज पिंक 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा उनकी एक और नई फिल्म तूफाना का पोस्टर आज फैंस के सामने पेश कर दिया गया है। फिल्म में फरहान नए रूप में अपने फैंस से रुबरु होने को तैयार हैं।
तूफान अलगे साल 2020 में रिलीज होने वाली है। इसका फर्स्ट लुक फैंस के लिए पेश किया गया है। खास बात ये है कि इस फिल्म में फरहान एक बॉक्सर का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर से उनका बॉक्सर होना साफ झलक रहा है।
सामने आए पोस्टर में बॉक्सिंग रिंग में फरहान नजर आ रहे हैं।फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'तूफान उठेगा। फर्स्ट लुक #TOOFAN 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज हो रही है। इस पोस्टर की फैंस और सेलेब्स सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फैंस को बता दें कि फरहान बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैपिंयन ड्रू नील से ट्रेनिंग भी ली है। तूफान को राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। जबकि रितेश सिधवानी और खुद फरहान अख्तर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फऱहान इससे पहले भी राकेश ओमप्रकाश के साथ काम चुके हैं। वह राकेश के साथ भाग मिल्खा भाग में काम कर चुके हैं। जल्द रिलीज होने वाली द स्काई इज पिंक में फरहान प्रियंका चोपड़ा के पति के रोल में नजर आने वाले हैं।