लाइव न्यूज़ :

नाना पाटेकर से निपटने को तनुश्री ने चुनी वकीलों की टीम, अभिनेता ने दी थी कोर्ट ले जाने की धमकी

By भारती द्विवेदी | Updated: September 29, 2018 17:48 IST

तनुश्री के आरोपों के बाद नाना पाटेकर ने ये कहा था कि वो इस आरोप के बदले अभिनेत्री को कोर्ट ले जाएंगे।

Open in App

मुंबई, 29 सितंबर: बॉलीवुड में हर तरफ तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का मुद्दा छाया हुआ है। तनुश्री दत्ता अपने साथ 10 साल पहले हुई बदतमीजी को लेकर मुखर हैं। कई बॉलीवुड स्टार से उन्हें समर्थन भी मिल रहा है, वहीं अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे बड़े स्टार इस मुद्दे पर अपना पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं। तनुश्री के आरोपों के बाद नाना पाटेकर ने ये कहा था कि वो इस आरोप के बदले अभिनेत्री को कोर्ट ले जाएंगे।

जब इस मुद्दे पर कुछ मीडिया हाउस ने अभिनेत्री की राय जानना चाह तो उन्होंने कहा- 'ताजा जानकारी देते हुए मैं ये बता दूं कि मैंने वकीलों की एक टीम साथ रखा है ताकि वो मेरी बात को सही से रख सकें। वहीं नाना के वकील की तरफ से मुझे कोई कानूनी नोटिस नहीं दिया गया है। तो ब्लफमास्टर गोगो को अपने खेल का स्तर थोड़ा बढ़ाने की जरूरत हैं।' बता दें कि यहां ब्लफमास्टर गोगो शब्द का इस्तेमाल नाना पाटेकर के लिए किया गया है।

अभिनेत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा है- 'नाना पाटेकर और उनके वकीलों से भी सवाल करना चाहिए। वो भी कुछ काम करे। बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया से भी अनुरोध है कि उनके खिलाफ एक्शन ले जो ऐसे लोगों को बचाने के लिए गवाहों को कानून के नाम पर परेशान करते हैं।'

बता दें कि अब तनुश्री के सपोर्ट में 'हम आपके है कौन' फेम अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने भी फेसबुक लिखा है। वो अपने पोस्ट में लिखती हैं कि नाना पाटेकर तुनकमिजाज व्‍यवहार के लिए उतने ही जाने जाते हैं जितना वह किसानों की मदद करने के लिए। ना तो मैंने नाना पाटेकर के साथ काम किया है और ना ही तनुश्री दत्ता के साथ। और ना ही कभी फिल्‍म 'हॉर्न ओके प्‍लीज' (जिस फिल्‍म से यह विवाद जुड़ा है) का हिस्‍सा रही हूं। लेकिन तनुश्री के साथ हुए इस घटना में कुछ ऐसे प्वाइंट हैं जिनसे मैं खुद को जोड़कर देख सकती हूं। 

रेणुका ने अपने पोस्ट में तीन प्वाइंट लिखे हैं। अपने पहले प्वाइंट में वो लिखती हैं- तनुश्री ने अगर पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह गाने के स्‍टेप में खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रही हैं। यहां तक की अगर नाना की सोच गलत भी न हो, तो क्‍या डायरेक्‍टर और कॉरियोग्राफर को अभिनेत्री को सहज नहीं महसूस कराना चाहिए था? क्‍या वो वहां मौजूद किसी पुरुष की बेटी होती तो उसके साथ तब भी ऐसा ही व्‍यवहार होता? शायद यही फर्क है 'बेटी जैसी' और असली बेटी होने में!

अपने दूसरे प्वाइंट में वो लिखती हैं- 'क्‍या एक लड़की के खिलाफ चार बड़े आदमी काफी नहीं थे कि राजनीतिक पार्टी के कुछ लोगों को तनुश्री की कार पर हमला कर उसे और उसके माता-पिता को डराना पड़ा। क्‍या एक घटना पर यह एक ओवर रिएक्‍शन नहीं था?  

अपने तीसरे प्वाइंट में रेणुका लिखती हैं- 'अगर इस पूरी घटना के बाद के परिणामों का जिक्र करें, तो इससे किसका करियर खराब हुआ? घटना से जुड़े किसी भी आदमी को बुरे समय का सामना नहीं करना पड़ा। उनका ईगो जीत गया।आदमियों को हर इंडस्‍ट्री से पूरा सपोर्ट मिला। इस पूरी घटना से अगर कोई प्रभावित और परेशान हुआ तो वह थी तनुश्री। 

रेणुका ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है, पढ़िए

गौरतलब है कि एक्‍ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही #MeToo कैंपेन के तहत एक्‍टर नाना पाटेकर  पर शोषण करने का आरोप लगाया है। तनुश्री ने अपने एक इंटरव्यू बताया कि कैसे दस साल पहले फिल्म 'हॉर्न ओके' के साथ पर नाना पाटेकर उनके साथ बदसलूकी की थी। मीडिया में तनुश्री का बयान आने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर, रवीना टंडन और अभिनेता फरहान अख्‍तर, सिद्धार्थ ने उनका समर्थन किया है।

टॅग्स :तनुश्री दत्तानाना पाटेकर
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्की'महादेव कह रहे हैं कि अगले 7 वर्षों तक वह प्रधानमंत्री बने रहेंगे, सारे षड़यंत्र फेल हो जाएंगे': पीएम मोदी के समर्थन में तनुश्री दत्ता ने किया पोस्ट

बॉलीवुड चुस्कीहाथ जोड़ कर नाना पाटेकर ने मांगी माफी

बॉलीवुड चुस्कीफैन को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद नाना पाटेकर ने दी सफाई; शख्स से मांगी माफी, कहा- "गलती हो गई..."

बॉलीवुड चुस्कीVideo: नाना पाटेकर ने प्रशंसक को मारा थप्पड़, बनारस की जनता में भारी आक्रोश, जानिए पूरा मामला

बॉलीवुड चुस्की'द वैक्सीन वॉर' में अपनी भूमिका और फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री के साथ काम करने को लेकर नाना पाटेकर ने क्या कहा?

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया