Video: नाना पाटेकर ने प्रशंसक को मारा थप्पड़, बनारस की जनता में भारी आक्रोश, जानिए पूरा मामला
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 15, 2023 12:28 PM2023-11-15T12:28:20+5:302023-11-15T12:37:22+5:30
फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने बनारस में अपनी नई फिल्म की शूटिंग के दौरान एक प्रशंसक को केवल इस कारण से थप्पड़ मार दिया क्योंकि वो उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था।
वाराणसी: फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस में हैं। इस दौरान आज बुधवार की सुबह नाना पाटेकर शूटिंग के लिए बनारस के मशहूर दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां एक प्रशंसक ने उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास किया।
उस दौरान प्रशंसक भीड़ से निकलकर नाना के करीब पहुंच गया और उसने जैसे ही मोबाइल निकालकर सेल्फी लेने का प्रयास किया, नाना पाटेकर इतने नाराज हुए कि उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया। जब यह घटना हुई, उस वक्त शूटिंग देखने के लिए जमा हुई भीड़ में किसी ने सारे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।
अभिनेता नाना पाटेकर ने वाराणसी में शूटिंग के दौरान एक फैन को उस समय थप्पड़ जड़ दिया, जब वो नाना के साथ सेल्फी लेने की कोशिक कर रहा था। इससे बनारस की जनता में भारी आक्रोश है। #nanapatekar#Banaras#Varanasi#selfiepic.twitter.com/nAEw4IXoI8
— Ashish Pandey (@ashishmcrc) November 15, 2023
यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अभिनेता नाना पाटेकर अपने फैन के सिर पर हाथ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुल 11 सेकंड के इस वीडियो के वायरल होने से वाराणसी में लोग नाना के व्यवहार की तीखी आलोचना कर रहे हैं।
नाना की फिल्म के शूटिंग स्थल पर मौजूद लोगों ने भी कहा कि नाना पाटेकर ने अपने प्रशंसक के साथ बहुत गलत किया है। वही कुछ लोग तो इस घटना से इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने हल्की-फुल्की नारेबाजी भी की। लेकिन सुरक्षा इंतजाम पुख्ता होने के कारण उन्हें जल्द ही शूटिंग स्थल से दूर कर दिया गया।