Yaara movie trailer: यारा का दमदार ट्रेलर रिलीज, चार दोस्तों की जिंदगी पर आधारित है फिल्म की कहानी

By अमित कुमार | Published: July 13, 2020 07:48 PM2020-07-13T19:48:39+5:302020-07-13T19:53:26+5:30

विद्युत जामवाल की हाल ही में फिल्म 'कमांडो 3' रिलीज हुई थी। अब वह यारा के जरिए एक बार फिर फैंस के बीच एक्शन का मसाला परोसते नजर आएंगे।

Tigmanshu Dhulia promises a riveting tale of friendship trailer release yaara | Yaara movie trailer: यारा का दमदार ट्रेलर रिलीज, चार दोस्तों की जिंदगी पर आधारित है फिल्म की कहानी

ट्रेलर का एक सीन। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsयारा एक क्राइम ड्रामा है जो चार कुख्यात दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। विद्युत जामवाल ने एक इंटरव्यू में यारा को लेकर कहा था कि ये दोस्ती की कहानी है जो हम सभी अपने जीवन में अनुभव करते हैं।इस फिल्म को हासिल और पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने बनाया है।

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और श्रुति हासन (Shruti Haasan) स्टारर फिल्म 'यारा' (Yaara) का ट्रेलर आज यानी 13 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्युत और श्रुति के अलावा अमित साध (Amit Sadh), विजय वर्मा और संजय मिश्र मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म के ट्रेलर में चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जोकि एकसाथ मिलकर कई सारे अपराधों को अंजाम देते हैं। फिल्म के ट्रेलर को विद्युत ने ट्विटर पर शेयर भी किया है। ट्रेलर की शुरुआत 'वो मेरा दोस्त है, सारे जहां को है मालूम, दगा करे वो किसी से, तो शर्म आए मुझे' लाइन से हुई है। ट्रेलर एक्शन और रोमांस से भरपूर है। बता दें, जी5 (ZEE5) पर फिल्म 'यारा' का प्रीमियर 30 जुलाई को होगा।

दोस्ती की कहानी है 'यारा' 

विद्युत जामवाल ने एक इंटरव्यू में यारा को लेकर कहा था कि ये दोस्ती की कहानी है जो हम सभी अपने जीवन में अनुभव करते हैं। विद्युत जामवाल का मानना है कि इस फिल्म के चारों किरदार ऐसे हैं जिनमें से किसी न किसी एक से हर कोई अपने आपको जोड़ पाएगा। इस फिल्म को हासिल और पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने बनाया है। लिहाजा फैंस बेसब्री के साथ इसका इंतजार कर रहे हैं।

क्राइम ड्रामा पर आधारित है फिल्म की कहानी 

यारा एक क्राइम ड्रामा है जो चार कुख्यात दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। अमित साध इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल प्ले कर रहे हैं। अमित साध को हाल ही में ब्रीद के दूसरे सीजन में देखा गया था, जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था। अमित साध एक बार फिर अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतना चाहेंगे। 

 

Web Title: Tigmanshu Dhulia promises a riveting tale of friendship trailer release yaara

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे