टाइगर श्रॉफ को एक्शन हीरो कहलाना है पसंद, बताया ऋतिक रोशन के साथ काम करने का एक्सपीरियेंस

By भाषा | Updated: October 1, 2019 18:51 IST2019-10-01T18:51:37+5:302019-10-01T18:51:37+5:30

tiger shroff says that he loves to called a action hero | टाइगर श्रॉफ को एक्शन हीरो कहलाना है पसंद, बताया ऋतिक रोशन के साथ काम करने का एक्सपीरियेंस

टाइगर श्रॉफ को एक्शन हीरो कहलाना है पसंद, बताया ऋतिक रोशन के साथ काम करने का एक्सपीरियेंस

अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि एक्शन हीरो कहलाना एक वरदान की तरह है और यह उनके लिए रूढ़िवादिता नहीं है। उनका यह भी मानना है कि उनकी शैली ने उन्हें पहचान दी है। ‘‘बागी’’ फिल्म को लेकर चर्चा में आए श्रॉफ आगामी फिल्म ‘‘वार’’ में एक और एक्शन हीरो रितिक रोशन के साथ काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि लोग मुझे एक्शन हीरो कहते हैं जो उन्हें अच्छा लगता है। यह उपाधि... ऐसा वरदान है। इतनी प्रतिस्पर्धा है कि ऐसे में कोई कैसे खड़ा हो पाता है? आप लोगों से खुद को अलग करने के लिए क्या करते हैं?’’

श्रॉफ ने पीटीआई भाषा के साथ टेलीफोन पर हुयी बातचीत में कहा, ‘‘आपको एक पहचान की जरूरत है। हम सभी अभिनेता अपने लिए वह जगह और पहचान बनाने के लिए कठोर मेहनत करते हैं।’’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘‘वार एक भारतीय सैनिक खालिद (टाइगर) की कहानी है जिसे एक वरिष्ठ एजेंट और उसके संरक्षक कबीर (रितिक) को खत्म करने का काम सौंपा जाता है।

सिद्धार्थ ने इससे पहले एक साक्षात्कार में पीटीआई से कहा था कि अगर टाइगर तैयार नहीं होते तो वह इस फिल्म को छोड़ देते। 29 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि यह निर्देशक की ओर से बहुत बड़ी प्रशंसा थी। श्रॉफ ने कहा, ‘‘उन्होंने फिल्म में हर पहलू से मेरी मदद की है। अगर वह नहीं होते तो मैं रितिक सर के सामने खड़ा नहीं हो पाता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘... मैं निर्माता आदित्य चोपड़ा का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे एक अलग रूप में पेश किया। रितिक सर के लिए भी बहुत बहुत धन्यवाद। वह मेरे लिए ऑफ स्क्रीन भी एक तरह से मेंटर रहे हैं। यह फिल्म दो अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है। 

Web Title: tiger shroff says that he loves to called a action hero

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे