टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भले ही एक-दूसरे के सामने अपना प्यार ना कबूला हो लेकिन वो दोनों एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं वह किसी से छुपा नहीं है। यूं तो आपको टाइगर श्रॉफ बहुत शांत और शर्मीले लगते हैं लेकिन इस बार टाइगर ने दिशा के साथ एयरपोर्ट पर जो किया उसे देखकर आपका भी भ्रम टूट जाएगा।
मुंबई एयरपोर्ट पर दिशा, टाइगर और रणवीर सिंह साथ में स्पॉट किए गए थे। इसी दौरान टाइगर भरे एयरपोर्ट में दिशा पाटनी की गोद में बैठे हुए नजर आ रहे थे। इतना ही नहीं रणवीर सिंह टाइगर श्रॉफ के सामने ही खड़े रहे लेकिन फिर भी टाइगर को कोई फर्क नहीं पड़ा।
बता दें कि दिशा और टाइगर यहां से श्रीलंका के लिए जा रहे थे। हालांकि वह क्यों जा रहे हैं इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। टाइगर और दिशा ने कभी भी अपने अफेयर पर बात नहीं की है।