क्या इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ? इंस्टा के पोस्ट से किया इशारा

By मेघना वर्मा | Updated: February 14, 2019 19:28 IST2019-02-14T19:28:32+5:302019-02-14T19:28:32+5:30

बाघी एक्टर टाइगर श्रॉफ और उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने इस बात का ईशारा किया है कि हो ना हो वो इस साल शादी कर सकते हैं।

Tiger Shroff and Disha Patani share the post is there a hint that the couple got engaged this year | क्या इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ? इंस्टा के पोस्ट से किया इशारा

क्या इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ? इंस्टा के पोस्ट से किया इशारा

बीता साल 2018 बॉलीवुड गलियारे में शादियों के लिए जाना गया। साल की शुरूआत में जहां सोनम कपूर, बिजनेस मैन आनंद अहूजा से शादी के बंधन में बंधी तो  वहीं साल का अंत दीपिका-रणवीर और प्रियंका-निक ने किया। साल 2019 के वैलेंटाइन डे पर बॉलीवुड के एक और कपल्स की ओर से ईशारा मिला है कि वो शायद इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं। 

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ कर सकते हैं शादी

बाघी एक्टर टाइगर श्रॉफ और उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने इस बात का ईशारा किया है कि हो ना हो वो इस साल शादी कर सकते हैं। सभी को पता है कि टाइगर और दिशा एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे हैं। तो हो सकता है दोनों इसी साल शादी कर लें।

इंस्टा पर शेयर की है फोटो

वैलेंटाइन डे पर दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने एक साथ एक जैसी ही फोटो शेयर की है। जिसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि शादी के लिए ये कपल अब तैयार है। दिशा ने व्हाइट टी-शर्ट में एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने होठ पर ऊंगली रखी है। साथ ही कैप्शन लिखा है,''समवन पॉप्ड क्वेशचन एंड आई सेड येस...।''

वहीं टाइगर श्रॉफ ने भी अपने इंस्टा हैंडिल पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें सेम व्हाइट शर्ट पहने टाइगर ने भी अपने होंठ पर ऊंगली रखी है। साथ ही टाइगर ने कैप्शन में लिखा है, ''टर्नस आउट आए एम टेकन...। इस दोनों कपल्स की ये फोटो बेहद ही खूबसूरत लग रही है और रोमांटिक भी। 

लोग अंदाजा यही लगा रहे हैं कि इस साल दिशा और टाइगर एक-दूसरे से शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वहीं ट्वीटर पर उनके फैंन्स भी इस बात को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। 

Web Title: Tiger Shroff and Disha Patani share the post is there a hint that the couple got engaged this year

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे