इंतजार हुआ खत्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का पहला लोगो हुआ रिलीज, देखें वीडियो
By विवेक कुमार | Updated: September 17, 2018 12:21 IST2018-09-17T11:49:49+5:302018-09-17T12:21:51+5:30
Thugs of Hindostan logo video out : विजय कृष्णा आचार्या के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में कैटरीना कैफ और दंगल गर्ल सना शेख भी लीड रोल में हैं।

इंतजार हुआ खत्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का पहला लोगो हुआ रिलीज, देखें वीडियो
मुंबई, 17 सितम्बर: आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी से सजी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का पहला लोगो आज सामने आ गया है। यश राज बैनर तले बन रही इस फिल्म के लोगो वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। विजय कृष्णा आचार्या के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कैटरीना कैफ और दंगल गर्ल सना शेख भी लीड रोल में हैं।
1 मिनट 16 सेकंड के इस वीडियो में भारत का नक्शा और तलवार और ढाल भी नजर आ रहा है। फ़िलहाल इस लोगो में स्टार्स के लुक को रिविल नहीं किया है।
Amitabh Bachchan, Aamir Khan, Katrina Kaif and Fatima Sana Shaikh... Yash Raj unveils the logo of #ThugsOfHindostan... 8 Nov 2018 release #Diwali... Directed by Vijay Krishna Acharya... Produced by Aditya Chopra... #TOHLogo: https://t.co/RBXc642mJn
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 17, 2018
बता दें कि फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 8 नवम्बर को रिलीज होगी। जो कि नेशनल हॉलीडे का दिन है। मेकर्स को उम्मीद है कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान अपने पहले दिन की ओपनिंग में 'बाहुबली 2' (हिंदी) का रिकॉर्ड तोड़ेगी। बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने अपने पहले दिन 41 करोड़ की कमाई की थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के कुल छह मोशन पोस्टर्स रिलीज होंगे और पोस्टर्स में फिल्म के सभी मुख्य किरदारों के बारे में जानकारी मिलेगी। लेकिन खास बात है कि फिल्म का पहला पोस्टर किसका होगा ये देखना दिलचस्प होगा।
बता दें कि फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान में अमिताभ बच्चन भी एक्शन सीन करते दिखेंगे। फिल्म का एक एक्शन सीन करने के दौरान बिग बी घायल भी हो गए थे। ये पहले बार है जब आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर साथ दिखेगी।
बता दें कि 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के लिए दो विशाल आकार के जहाजों का निर्माण किया गया है जिनका वजन लगभग 2 लाख किलो के आसपास है। इन दो जहाजों को बनाने के लिए 1 साल से अधिक तक का समय लग गया | बड़ी स्क्रीन पर इन जहाजों को एक्शन सीक्वेंस में देखना दर्शकों के लिए किसी शानदार अनुभव से कम नहीं होगा।