'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को लेकर सता रहा है यह नया डर, हो सकता है और बड़ा नुकसान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 23, 2018 11:52 AM2018-11-23T11:52:28+5:302018-11-23T11:52:28+5:30

हिंदी फिल्म इतिहास में 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' सबसे महंगी फिल्मों में से एक है.'' करीब 250 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म दुनिया भर में 7,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है.

Thugs of hindostan box office collection: Chinese distributor are confused to release it in china | 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को लेकर सता रहा है यह नया डर, हो सकता है और बड़ा नुकसान

'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को लेकर सता रहा है यह नया डर, हो सकता है और बड़ा नुकसान

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल करने में नाकाम नहीं रही, जिसकी सबको उम्मीद थी. सिनेमाघरों के मालिक भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे, लेकिन फिल्म 150 करोड़ तक का कलेक्शन भी पार नहीं कर पाई है.

इससे कई सिनेमाघर मालिकों को बड़ा घाटा हुआ है और खबर है कि एक्सीबिटर्स अब फिल्म के निर्माता से रिफंड की मांग कर रहे हैं. उनका मानना है कि इस घाटे से उबरने के लिए आमिर खान और अमिताभ बच्चन उनकी सहायता कर सकते हैं. विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' विदेशों में भी बुरी तरह पिट गई है.

खबर है कि इस फिल्म की वजह से कई सिनेमाघर मालिकों को 50 प्रतिशत तक का घाटा हुआ है. इसलिए अब उन्होंने फिल्म के निर्माता यशराज फिल्म्स से नुकसान की भरपाई मांगने का फैसला किया है. इस फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन यशराज ने ही किया है. सिनेमाघर वालों ने फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद के साथ मिनिमम गारंटी में फिल्म ली थी. लेकिन फिल्म के न चलने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. इससे उबरने में यशराज के साथ ही फिल्म के दिग्गज अभिनेता आमिर खान और अमिताभ भी मदद कर सकते हैं.

ज्ञात हो कि इससे पहले शाहरुख खान ने भी 'जब हैरी मेट सेजल', सलमान खान ने 'ट्यूबलाइट' और रजनीकांत ने 'लिंगा' के खराब कलेक्शन के बाद रिफंड दिया था. 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' ने 52 करोड़ 25 लाख रु. से ओपनिंग लेकर चौंका दिया था लेकिन उसके बाद से फिल्म का कलेक्शन इस कदर गिरा कि फिल्म दो सप्ताह बाद भी 150 करोड़ पार नहीं पहुंच पाई. लाखों में सिमटी 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' दूसरा हफ्ता बीतते-बीतते कई सिनेमाघरों से उतर गई है. 50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेने वाली यह फिल्म अब लाखों में सिमट गई है.

रिलीज के 13वें दिन फिल्म ने केवल 60 लाख रु. कमाए. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म ने अब तक कुल 147.30 करोड़ रु. का बिजनेस किया है. हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श भी ट्वीट कर चुके हैं, ''दूसरे हफ्ते 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट. यह शॉकिंग है. हिंदी फिल्म इतिहास में 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' सबसे महंगी फिल्मों में से एक है.'' करीब 250 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म दुनिया भर में 7,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है.

चीनी डिस्ट्रब्यिूटर्स भी दुविधा में आमिर खान को चीनी बॉक्स ऑफिस का सुल्तान माना जाता है, क्योंकि उनकी फिल्में वहां जमकर चलती हैं. पिछले चार साल में आमिर की सभी फिल्मों ने चीन में जमकर कमाई की है. यही वजह है कि 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को भी चीन में रिलीज से पहले ही 110 करोड़ रु. मिनिमम गारंटी के रूप मिले हैं. लेकिन अब खबर है कि फिल्म के भारत में न चल पाने की वजह से चीन के डिस्ट्रीब्यूटर्स भी अब परेशान दिख रहे हैं.

ट्रेड सर्किल के लोग बताते हैं कि उन्हें अब इस बात का डर सता रहा है कि कहीं उनके पैसे डूब ना जाएं. इसलिए वह इसे चीन में रिलीज करें या न करें, इस बात को लेकर दुविधा में हैं. बता दें कि इससे पहले चीन में आमिर की 'दंगल' ने 196.89 मिलियन डॉलर यानी 1437 करोड़ 30 लाख रु., 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने 118.24 मिलियन डॉलर यानी 863 करोड़ 15 लाख और 'पीके' ने 116.60 मिलियन डॉलर यानी 851 करोड़ 18 लाख रु. का कलेक्शन किया था.

Web Title: Thugs of hindostan box office collection: Chinese distributor are confused to release it in china

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे