बजट की सारी ABCD को अच्छे से जानते हैं बॉलीवुड के ये बड़े 10 स्टार्स, जानिए कैसे?
बजट की सारी ABCD को अच्छे से जानते हैं बॉलीवुड के ये बड़े 10 स्टार्स, जानिए कैसे?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 28, 2019 13:44 IST2019-01-28T13:44:59+5:302019-01-28T13:44:59+5:30
Next
नरेंद्र मोदी सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल का अंतिरिम बजट इस बार पेश करेगी। आम जनता की तरह से बॉलीवुड सेलेब को भी इससे खासा उम्मीदे हैं।
बजट की सारी ABCD को अच्छे से जानते हैं बॉलीवुड के ये बड़े 10 स्टार्स, जानिए कैसे?
नरेंद्र मोदी सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल का अंतिरिम बजट इस बार पेश करेगी। इस बजट से हर बार की तरह से इस बार भी हर किसी को खासा उम्मीदें हैं।मोदी सरकार अपने कार्यकाल में पेश किए गए सभी पूर्ण बजटों को आधार बनाते हुए इस अंतरिम बजट के जरिए चुनाव से पहले अपनी आर्थिक नीति को देश के सामने रखने का काम करने जा रही है। ऐसे में आम जनता की तरह से बॉलीवुड सेलेब को भी इससे खासा उम्मीदे हैं। बॉलीवुड के इन स्टार्स ने बकायदा बिजनेस और इकनॉमिक्स की पढ़ाई की है और बजट से जुड़ी हर बारिकी पर इनकी अच्छी पकड़ है। आइए जानते हैं उन सेलेब के बारे में जो बजट के बारे में सबकुछ जानते हैं-
शाहरुख खान
शाहरुख खान का ऐसे तो हर कोई दीवाना है। फैंस को शायद ही पता हो फिल्मों में रोमांस बिखेरने वाले किंग खान ने ग्रेजुएशन की डिग्री हंसराज कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र विषय में हासिल की है। शाहरुख खान ने इसके बाद जामिया मिलिया से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की थी लेकिन फिल्मों में करियर बनाने के लिए तीसरे साल में पढ़ाई छोड़ दी थी यानि उनको अर्थशास्त्र और बजट के बारे में जानकारी है।
अमीषा पटेल
अमीषा पटेल भी अर्थशास्त्र की छात्रा रही हैं। वह इसमें गोल्ड मेडलिस्ट हैं। एक्ट्रेस ने मैसाचुसेट्स के टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था। यही कारण है कि बजट के बारे में उनको पूरी जानकारी है।
परिणीति चोपड़ा
अभिनय में अपना जौहर दिखाने वाली परिणीति चोपड़ा भी किसी से पीछे नहीं हैं। परिणीति ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर बिज़नेस स्कूल से बिज़नेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स डिग्री हासिल की है।
सिद्धार्थ
बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में धमाल करने वाले सिद्धार्थ भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। 'रंग दे बसंती' फेम इस एक्टर ने दिल्ली के करोड़ी मल कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की है। इसके अलावा सिद्धार्थ ने एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में एमबीए की डिग्री भी ली है। साफ है कि वह भी इसके बारे में काफी कुछ जानते हैं।
जॉन अब्राहम
बात जॉन की हो तो मॉडल वाला चेहरा उनका फैंस को याद आता है। लेकिन शायद ही किसी को पता हो उन्होंने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की है।
सोनम कपूर
छुईमुई से दिखने वाली सोनम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए फेमस बॉलीवुड की स्टार सोनम कपूर यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन से इकोनॉमिक्स और पॉलिटीकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हैं।
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर को फैंस ने एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर, लिरिसिस्ट, टीवी होस्ट के तौर पर जाना है। लेकिन शायद ही उनको पता हो कि वह कॉमर्स से ग्रेजुएट है, उन्होंने मुंबई के एचआर कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की है। वह अक्सर अपनी राय भी कई मुद्दों पर रखते हैं।
'सुल्तान' एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने ग्रेजुएशन तो आर्ट्स में माउंट कारमल कॉलेज बैंग्लुरु से की है लेकिन उन्होंने मास्टर्स इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट में की है। ऐसे तो अनुष्का किसी भी मुद्दे पर बात रखने से दूर रहती हैं लेकिन बजट पर कुछ पूछा जाए तो वह भी जरुर बता सकती हैं।
एक से एक नायाब फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर रणदीप हुड्डा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। रणदीप ने बिज़नेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में ग्रेजुएट है।
वेलहम से ग्रेजुएशन के बाद करीना कपूर ने मुंबई के विले पार्ले स्थित मीठीबाई कॉलेज से दो साल कॉमर्स की पढ़ाई की। फैंस को शायद की पता हो कि इसके बाद करीना कपूर ने अमेरिका के हावर्ड समर स्कूल में माइक्रोकंप्यूटर्स में तीन महीने का कोर्स भी किया।
Web Title: these bollywood celebs know all about budget