‘The Sabarmati Report’: मध्य प्रदेश में विक्रांत मैसी स्टारर साबरमती रिपोर्ट की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, सीएम समेत कैबिनेट मंत्री लेंगे भाग

By अंजली चौहान | Updated: November 20, 2024 14:29 IST2024-11-20T14:26:05+5:302024-11-20T14:29:28+5:30

‘The Sabarmati Report’: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को पूरे राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। वह बुधवार को भोपाल में एक विशेष स्क्रीनिंग में अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ फिल्म देखेंगे। फिल्म का उद्देश्य गोधरा कांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करना है।

The Sabarmati Report Special screening will be held in Madhya Pradesh cabinet ministers including CM mohan yadav will participate | ‘The Sabarmati Report’: मध्य प्रदेश में विक्रांत मैसी स्टारर साबरमती रिपोर्ट की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, सीएम समेत कैबिनेट मंत्री लेंगे भाग

‘The Sabarmati Report’: मध्य प्रदेश में विक्रांत मैसी स्टारर साबरमती रिपोर्ट की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, सीएम समेत कैबिनेट मंत्री लेंगे भाग

‘The Sabarmati Report’: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट मध्य प्रदेश में विशेष स्क्रीनिंग में दिखाई जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने यह आयोजन किया है जिसमें बुधवार को वह अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ भोपाल में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखेंगे। भोपाल के अशोका ओपन थियेटर में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी। 

मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य एक साथ फिल्म देखेंगे और उसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री यादव कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री यादव ने विक्रांत मैसी अभिनीत 'द साबरमती रिपोर्ट' को पूरे प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री ने लोगों से गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म देखने की अपील भी की है। 

उन्होंने कहा, 'हमने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देख सकें। 

सीएम यादव ने कहा, "मैं भी अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म देखूंगा।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा फिल्म का समर्थन किए जाने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने इसे कर मुक्त करने का फैसला किया। सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय युवा मामले और खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और अभिनेता विक्रांत मैसी की मौजूदगी में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग भी की गई। 

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी विक्रांत मैसी की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि "सच्चाई सामने आ रही है।" 

फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन (गुजरात) के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस6 कोच में आग लगने की घटना पर आधारित है। इस घटना में अयोध्या से लौट रहे कम से कम 59 हिंदू श्रद्धालु जलकर मर गए थे, जिसके बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे।

Web Title: The Sabarmati Report Special screening will be held in Madhya Pradesh cabinet ministers including CM mohan yadav will participate

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे