ऋषि कपूर के निधन पर झूठा कही का फिल्म के प्रोड्यूसर ने जताया दुख, कहा- खेद है लास्ट लाइम देख नहीं पाया

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 30, 2020 17:05 IST2020-04-30T17:00:05+5:302020-04-30T17:05:33+5:30

ऋषि कपूर ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था

The producer of the film expressed grief over the death of Rishi Kapoor | ऋषि कपूर के निधन पर झूठा कही का फिल्म के प्रोड्यूसर ने जताया दुख, कहा- खेद है लास्ट लाइम देख नहीं पाया

ऋषि कपूर के निधन पर झूठा कही का फिल्म के प्रोड्यूसर ने जताया दुख, कहा- खेद है लास्ट लाइम देख नहीं पाया

Highlightsहिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में आज (30 अप्रैल) को निधन हो गया ऋषि कपूर के निधन से पूरा देश शोक में है

हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में आज (30 अप्रैल) को निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। ऋषि कपूर के निधन से पूरा देश शोक में है। हर कोई उनकी याद में ट्वीट कर रहा है। ऐसे में एक्टर की फिल्म झूठा कहीं का फिल्म के प्रोड्यूसर अनुज शर्मा ने अपनी बात रखी है। 

प्रोड्यूसर ने कहा है कि सुबह जागा तो ये खबर थी कि ऋषि कपूर नहीं रहे ये जानकर धक्का लगा। ऋषि जी के साथ मैंने फिल्म झूठा कह में काम किया था, उनके साथ काम करना वास्तव में सबसे आश्चर्यजनक अनुभववाला था। वह अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण वाले  व्यक्ति थे, भले ही वह बीमार थे। फिर भी उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वह डबिंग को पूरा करने का वादा किया था।

इसके लिए उन्होंने अमेरिका में अपने इलाज के लिए छोड़ दिया। इससे भी अधिक दुख की बात यह है कि हम उन्हें लास्ट  लाइम देख नहीं पाएंगे। मैं भगवान से ऋषि जी के लिए प्रार्थना करता हूं और नीतू जी और पूरे कपूर परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदना।


ऋषि कपूर का फिल्मी सफरनामा

ऋषि कपूर ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था। इसके बाद वह फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में भी नजर आए। बतौर मुख्य अभिनेता 1973 में आई ‘बॉबी’ उनकी पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी। इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की।

‘लैला मजनू’, ‘रफू चक्कर’, ‘कर्ज’, ‘चांदनी’, ‘हिना’, ‘सागर’ जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया। अभिनेता के तौर पर अपनी दूसरी पारी को लेकर वह काफी संतुष्ट थे। इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ ‘दो दूनी चार’ में नजर आए। वहीं ‘अग्निपथ’, ‘कपूर एंडा सन्स’, ‘102 नॉट आउट’ में अभिनय से उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि बतौर कलाकार अभी वह सिनेमा जगत को और कितना योगदान दे सकते हैं। 

Web Title: The producer of the film expressed grief over the death of Rishi Kapoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे