द कश्मीर फाइल्सः एमपी के अधिकारी ने फिल्म की कमाई कश्मीरी पंडितों के बच्चों के लिए दान करने को कहा तो विवेक अग्निहोत्री ने दिया जवाब

By अनिल शर्मा | Published: March 21, 2022 08:33 AM2022-03-21T08:33:49+5:302022-03-21T16:41:31+5:30

नियाज खान ने ट्वीट में लिखा था "शानदार, 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई ₹150 करोड़ पहुंच चुकी है। फिल्म की पूरी कमाई को कश्मीरी पंडितों के बच्चों की पढ़ाई और कश्मीर में उनके लिए घर बनवाने के लिए लगा देनी चाहिए।

The Kashmir Files Vivek Agnihotri responded to ias niaz Khan donate film income to Kashmiri Pandit children | द कश्मीर फाइल्सः एमपी के अधिकारी ने फिल्म की कमाई कश्मीरी पंडितों के बच्चों के लिए दान करने को कहा तो विवेक अग्निहोत्री ने दिया जवाब

द कश्मीर फाइल्सः एमपी के अधिकारी ने फिल्म की कमाई कश्मीरी पंडितों के बच्चों के लिए दान करने को कहा तो विवेक अग्निहोत्री ने दिया जवाब

Highlightsमध्य प्रदेश के पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के उप-सचिव नियाज खान के ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया हैशिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने नियाज खान पर फिरका परस्ती करने का आरोप लगाया है

भोपालः कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर मध्य प्रदेश के पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के उप-सचिव नियाज खान ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इस फिल्म की हुई कमाई को कश्मीरी पंडितों के बच्चों के लिए दान करने की सलाह दी। रविवार को किए नियाज खान के ट्वीट पर मध्य प्रदेश के मंत्री ने कार्रवाई करने की बात कही तो वहीं द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक-निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने नियाज खान को जवाब दिया।

विवेक अग्निहोत्री ने लिखा-  25 मार्च को भोपाल आ रहा हूं, अपना अपॉइंटमेंट दीजिए। हम मिलकर बातचीत करते हैं कि आपकी आईएएस की पावर मुझे कैसे मदद करती है। हमें मिलकर अपने विचार जरूर एक दूसरे को बताना चाहिए। 

उधर, शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने नियाज खान पर फिरका परस्ती करने का आरोप लगाया और कार्मिक विभाग को पत्र लिख अधिकारी पर कार्रवाई की मांग करने की बात कही।

सारंग ने कहा,  नियाज खान का व्यवहार बेहद आपत्तिजकन और सर्विस रूल के खिलाफ है। वे पत्र लिखकर कार्मिक विभाग से कार्रवाई की मांग करेंगे। सारंग ने कहा कि नियाज खान प्रशासनिक पद पर बैठकर अराजकता फैला रहे हैं जिसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। यह मुद्दा हिंदू-मुसलमान का नहीं है। नियाज खान केवल मुसलमान संरक्षण की बात कर रहे हैं जो फिरका परस्ती है। उनकी इस सोच के कारण उन्हें प्रशासनिक अधिकारी पद पर रहने का अधिकार नहीं है। 

नियाज खान ने क्या लिखा था ट्वीट में?

नियाज खान ने ट्वीट में लिखा था "शानदार, 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई ₹150 करोड़ पहुंच चुकी है। फिल्म की पूरी कमाई को कश्मीरी पंडितों के बच्चों की पढ़ाई और कश्मीर में उनके लिए घर बनवाने के लिए लगा देनी चाहिए।  लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है। मैं फिल्म निर्माता का सम्मान करूंगा कि वह सारी कमाई ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके लिए घरों के निर्माण में स्थानांतरित कर दें।"

 

 

Web Title: The Kashmir Files Vivek Agnihotri responded to ias niaz Khan donate film income to Kashmiri Pandit children

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे