The Kashmir Files: मध्य प्रदेश, हरियाणा के बाद अब गुजरात में भी टैक्स फ्री हुई 'द कश्मीर फाइल्स', अन्य राज्यों में भी उठी मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 13, 2022 03:13 PM2022-03-13T15:13:54+5:302022-03-13T15:16:27+5:30

रविवार को गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय से इस बात की जानकारी दी गई है कि राज्य में फिल्म को कर मुक्त किया गया है। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था।

The Kashmir Files Gujarat makes the film The Kashmir Files tax-free in the State | The Kashmir Files: मध्य प्रदेश, हरियाणा के बाद अब गुजरात में भी टैक्स फ्री हुई 'द कश्मीर फाइल्स', अन्य राज्यों में भी उठी मांग

The Kashmir Files: मध्य प्रदेश, हरियाणा के बाद अब गुजरात में भी टैक्स फ्री हुई 'द कश्मीर फाइल्स', अन्य राज्यों में भी उठी मांग

Highlights उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठीफिल्म के टैक्स फ्री करने को लेकर गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय से दी गई जानकारी

मुंबई:मध्य प्रदेश, हरियाणा के बाद अब गुजरात राज्य में भी द कश्मीर फाइल्स फिल्म को कर मुक्त यानी टैक्स फ्री कर दिया गया है। अन्य राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, यहां तक की महाराष्ट्र में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है। बता चलें कि इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है, जो 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके नरसंहार की दांस्ता को बयान करती है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन और पल्लवी जोशी ने अभिनय किया है।  

रविवार को गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय से इस बात की जानकारी दी गई है कि राज्य में फिल्म को कर मुक्त किया गया है। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था। इंदौर में बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने लोगों को फिल्म दिखाने के लिए पूरा थिएटर बुक कर दिया था। शुक्रवार को जब फिल्म रिलीज हुई तो इंदौर में फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। 

वहीं हरियाणा सरकार ने भी इस फिलम को टैक्स फ्री कर दिया है। कई फिल्मकार इस फैसले से खुश हैं. लोग भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। दरअसल, इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। लोग फिल्म को देखने के लिए थिएटर पहुंच रहे हैं। इस फिल्म को काफी तारीफ मिल रही है। फिल्म की तारीफ करने वाले में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है। 

यह फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज डेट रोकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका भी डाली गई थी, लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में कहा गया था कि फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य है जो लोगों की मुस्लिम समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। इसलिए फिल्म के दृश्य सांप्रदायिक हिंसा को भड़का सकते हैं। फिल्म के संवाद को लेकर भी याचिकाकर्ता ने आपत्ति जताई थी।

फिल्म के प्रमोशन को लेकर भी विवाद हुआ था। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर कपिल शर्मा शो पर फिल्म के प्रमोशन न होने को लेकर लिखा था। दरअसल, जब एक फैन ने विवेक अग्निहोत्री से कहा कि उनको अपनी फिल्म को ‘द कपिल शर्मा शो’ पर प्रमोट करना चाहिए, तो उन्होंने इस संबंध में जवाब दिया। उन्होंने लिखा, कपिल के शो पर कौन जाएगा, इसका फैसला कपिल और प्रोड्यूसर करते हैं। हमारी फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं है, शायद इसलिए प्रमोशन करने से इनकार कर दिया गया।

Web Title: The Kashmir Files Gujarat makes the film The Kashmir Files tax-free in the State

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे