माथे पर चोट लगी परिणीति के आई नजर, जानें वायरल हो रही फोटो की सच्चाई

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 22, 2019 08:19 IST2019-08-22T08:19:46+5:302019-08-22T08:19:46+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का पहला लुक रिलीज हो चुका है

the girl on the train hindi remake parineeti chopra first look | माथे पर चोट लगी परिणीति के आई नजर, जानें वायरल हो रही फोटो की सच्चाई

माथे पर चोट लगी परिणीति के आई नजर, जानें वायरल हो रही फोटो की सच्चाई

परिणीति चोपड़ा का एक डरावना-सा लुक इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. इसमें वह एक बाथटब में बैठी हुई हैं और उनके माथे पर काफी बड़ा जख्म दिख रहा है. अब आप सोचेंगे कि क्या हुआ है परि को, उनका ये हाल कैसे? आप कुछ ऐसा-वैसा सोचें, इससे पहले बता देते हैं कि परि का यह हाल हुआ है हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की वजह से.

परि इस फिल्म के हिंदी रीमेक में काम कर रही हैं और वायरल लुक इसी फिल्म से है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और परिणीति ने अपना यह फर्स्ट लुक खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. इसके साथ परिणीति ने लिखा, ''यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले कभी नहीं किया है और यह मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे कठिन किरदार है.

बता दें कि फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' इसी नाम से आए एक नॉवेल पर आधारित थी जिसमें लीड रोल ऐमिली ब्लंट ने निभाया था. यह एक ऐसी तलाकशुदा शराबी महिला की कहानी है जो दुर्घटनावश एक इन्वेस्टिगेशन केस का हिस्सा बन जाती है. फिल्म में कीर्ति कुल्हारी भी अहम किरदार निभा रही हैं. खबर है कि वह एक ब्रिटिश कॉप की भूमिका में दिखेंगी.

Web Title: the girl on the train hindi remake parineeti chopra first look

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे