तेलुगू फिल्मों के अभिनेता महेश बाबू पर जीएसटी की मार, बैंक खातों को कुर्क कर वसूली जा रही रकम

By भाषा | Updated: December 28, 2018 05:20 IST2018-12-28T05:20:03+5:302018-12-28T05:20:03+5:30

विभाग ने कहा कि बाबू पर कुल बकाया कर 18.5 लाख रुपये है। जीएसटी विभाग ने बृहस्पतिवार को बाबू के एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक खातों को 73.5 लाख रुपये की राशि के लिए कुर्क किया है।

Telugu film actor Mahesh Babu's bank account freeze for GST | तेलुगू फिल्मों के अभिनेता महेश बाबू पर जीएसटी की मार, बैंक खातों को कुर्क कर वसूली जा रही रकम

तेलुगू फिल्मों के अभिनेता महेश बाबू पर जीएसटी की मार, बैंक खातों को कुर्क कर वसूली जा रही रकम

हैदराबाद, 27 दिसंबर: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के बैंक खातों को सेवा कर के बकाये की वसूली के लिए कुर्क कर दिया है। विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि महेश बाबू ने 2007-08 के दौरान ब्रैंड एम्बैसडर, फिल्मों में अभिनय और उत्पादों के प्रचार के विज्ञापनों से प्राप्त राशि पर करयोग्य सेवाओं के लिए सेवा कर नहीं चुकाया है। 

विभाग ने कहा कि बाबू पर कुल बकाया कर 18.5 लाख रुपये है। जीएसटी विभाग ने बृहस्पतिवार को बाबू के एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक खातों को 73.5 लाख रुपये की राशि के लिए कुर्क किया है। इसमे कर, ब्याज और जुर्माना शामिल है। 

इस बारे में संपर्क करने पर जीएसटी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महेश बाबू को इस बारे में अपीलीय प्राधिकरण से कोई राहत नहीं मिली है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने बैंक खातों को कुर्क कर वसूली शुरू की है। हमें आज एक्सिस बैंक से 42 लाख रुपये मिले हैं। आईसीआईसीआई बैंक शुक्रवार को भुगतान करेगा।’’ 

Web Title: Telugu film actor Mahesh Babu's bank account freeze for GST

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे