तापसी पन्नू ने किया परिणिती चोपड़ा को रिप्लेस, इस नमकीन ब्रैंड की बनीं एम्बेसडर

By भाषा | Updated: February 18, 2019 15:53 IST2019-02-18T15:51:35+5:302019-02-18T15:53:27+5:30

‘पिंक’ और ‘मुल्क’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाने वाली पन्नू से पहले जूही चावला, परिणीति चोपड़ा, बोमन ईरानी और कुणाल कपूर जैसे अभिनेता इसकी ब्रांडिंग कर चुके हैं।

Tapsee Pannu is a new brand ambassador of Kurkure Brand | तापसी पन्नू ने किया परिणिती चोपड़ा को रिप्लेस, इस नमकीन ब्रैंड की बनीं एम्बेसडर

तापसी पन्नू ने किया परिणिती चोपड़ा को रिप्लेस, इस नमकीन ब्रैंड की बनीं एम्बेसडर

पेप्सिको कंपनी के नमकीन ब्रांड कुरकुरे ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू को अपना नया ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

‘पिंक’ और ‘मुल्क’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाने वाली पन्नू से पहले जूही चावला, परिणीति चोपड़ा, बोमन ईरानी और कुणाल कपूर जैसे अभिनेता कुरकुरे की ब्रांडिंग कर चुके हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी पन्नू के साथ मिलकर ‘ख्याल तो चटपटा है’ शीर्षक से नया विज्ञापन अभियान भी चलाएगी।

इस मौके पर पेप्सिको इंडिया लिमिटेड में स्नैक्स श्रेणी के उपाध्यक्ष जगरूट कोटेचा ने कहा, ’’चूंकि कुरकुरे ’’खयाल तो चटपटा है’’ के साथ एक नए और आकर्षक चरण में प्रवेश कर रहा है। हम तापसी के साथ इस सफर को आगे बढ़ाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।’’
 

Web Title: Tapsee Pannu is a new brand ambassador of Kurkure Brand

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे