दुखद: कैंसर ने छीन ली रजनीकांत के साथ काम कर चुके इस एक्टर की जिंदगी, रोते हुए सोशल मीडिया पर मांगी थी लोगों से मदद

By अमित कुमार | Published: November 24, 2020 10:05 AM2020-11-24T10:05:51+5:302020-11-24T10:08:08+5:30

निधन से पहले एक्टर थवासी ने एक वीडियो के जरिए लोगों से मदद मांगी थी। जिसके बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार उनकी मदद के लिए आगे आए थे।

Tamil actor and comedian Thavasi passe away due to cacer after share video on social media | दुखद: कैंसर ने छीन ली रजनीकांत के साथ काम कर चुके इस एक्टर की जिंदगी, रोते हुए सोशल मीडिया पर मांगी थी लोगों से मदद

थवासी बीमारी और लाचारी में कर रहे थे जीवन व्यतीत। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकॉमेडियन थवासी सुपरस्टार रजनीकांत समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके थे।मदुरै के एक निजी अस्पताल में कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई। डॉ पी सरवनन ने अभिनेता के परिवार के प्रति ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे बड़े कलाकारों का निधन साल 2020 में कैंसर की वजह से हुआ है। कैंसर की वजह से हर साल न जाने कितने लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं। तमिल अभिनेता और कॉमेडियन थवासी का सोमवार की रात को निधन को गया। मदुरै के एक निजी अस्पताल में कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई। 

सरवनन मल्टिस्पैशियलिटी अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी सरवनन ने इस दुखद खबर को साझा किया। उन्होंने बताया कि थवासी का अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थीं जिसके बाद सोमवार रात आठ बजे उनका निधन हो गया। डॉक्टर ने उन्हे आईसीयू में शिफ्ट किया, लेकिन हम उन्हें बचाने में कामयाब नहीं हो सकें। 

बीमारी और लाचारी में कर रहे थे जीवन व्यतीत 

कॉमेडियन थवासी सुपरस्टार रजनीकांत समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके थे। बीमारी और लाचारी में जीवन व्यतीत करने वाले थवासी ने कुछ दिन पहले ही इलाज के लिए लोगों से सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगी थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को इस बारे में पता चला और उन्होंने उनकी इस हालत पर दुख प्रकट किया था। 

सांस लेने में कठिनाई के कारण हुई मौत

डॉ पी सरवनन ने अभिनेता के परिवार के प्रति ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा- 'चरित्र कलाकार थवासी को भोजन नली में कैंसर के चलते 11 नवंबर को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हम अलग कमरे में उनका इलाज कर रहे थे। आज उन्हें सांस लेने में कठिनाई का सामना करने के बाद अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में ले जाया गया था। आज रात करीब आठ बजे उनका निधन हो गया। मैं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'
 

Web Title: Tamil actor and comedian Thavasi passe away due to cacer after share video on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे