कैंसर ट्रीटमेंट के बाद ताहिरा ने शेयर की शेव हेड फोटोज, दीपिका, ऋतिक सभी कर रहे हैं तारीफ
By मेघना वर्मा | Updated: January 17, 2019 15:47 IST2019-01-17T15:47:43+5:302019-01-17T15:47:43+5:30
जल्द ही ताहिरा बॉलीवुड में अपना डायरेक्शन डेब्यू करने जा रही हैं। बताया ये भी जा रहा है कि उनकी ये फिल्म माधुरी दीक्षित के साथ होगी।

कैंसर ट्रीटमेंट के बाद ताहिरा ने शेयर की शेव हेड फोटोज, दीपिका, ऋतिक सभी कर रहे हैं तारीफ
आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने अपने सोशल मीडिया आकाउंट पर शेव हेड के साथ तस्वीर शेयर की है। जिसकी तारीफ बॉलीवुड के सभी सुपर स्टार्स करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कुछ महीनों से ताहिरा स्टेज वन ब्रेस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट ले रही थीं। इसी के चलते उन्होंने अपने हेयर शेव करवा लिए थे। अभी हाल ही में ताहिरा ने अपना फाइनल ट्रीटमेंट लिया है।
इसी के बाद ताहिरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने शेव हेयर के साथ फोटो डाली है। फोटो शेयर करने के बाद से ही लगातार उनकी फोटोज पर स्टार्स के कमेंट्स आ रहे हैं। कोई उन्हें ब्यूटीफुल बोल रहा है तो कोई हॉट। दीपिका पादुकोण, ट्वींकल खन्ना, करण जौहर, रितिक रोशन इन सभी ने ताहिरा को अप्रीशिएट किया है।
ट्वींकल खन्ना ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि यू लुक सुपरकूल।
Girl I have the same glasses but I look like a granny in them and you look super-cool! Sending you a big big hug - You are amazing! https://t.co/rf2jBSjE50
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) January 16, 2019
करण जौहर ने ताहिरा को साहसी और खूबसूरत बताया।
Brave and so beautiful!!!!❤️❤️❤️ https://t.co/tJZ5ndkIqg
— Karan Johar (@karanjohar) January 16, 2019
दीपिका पादुकोण ने ताहिरा की फोटो को रिट्वीट किया।
HOT!!!😍😍😍 https://t.co/jjc8FLxzev
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 16, 2019
ऋतिक रोशन ने भी ताहिरा की तस्वीर को अमेजिंग बताते हुए रिट्वीट किया।
Amazing 😇 https://t.co/YJDFsi4ryt
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 16, 2019
Hottie! ❤️ https://t.co/MMqVPTM9W0
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) January 16, 2019
आपको बता दें जल्द ही ताहिरा बॉलीवुड में अपना डायरेक्शन डेब्यू करने जा रही हैं। बताया ये भी जा रहा है कि उनकी ये फिल्म माधुरी दीक्षित के साथ होगी।
वहीं 2018 आयुष्मान खुराना के लिए बेहतरीन रहा। बड़े पर्दे पर आई उनकी फिल्म बधाई हो और अंधाधुध ने लोगों को दिल जीत लिया। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी जबरदस्त रहा। 2019 में आयुष्मान नई फिल्म ड्रीम गर्ल में दिखाई देंगे जिसे राज सिंधिया डायरेक्ट कर रहे हैं।