‘दे दे प्यार दे’ की कहानी पर बोलीं तब्बू, कहा- पुरुष के लिए दो महिलाओं की लड़ाई से जुड़ी नहीं है ये स्टोरी

By भाषा | Published: May 13, 2019 07:17 PM2019-05-13T19:17:27+5:302019-05-13T19:17:27+5:30

tabu says on the story of de de pyar de starting ajay devgan and rakul preet | ‘दे दे प्यार दे’ की कहानी पर बोलीं तब्बू, कहा- पुरुष के लिए दो महिलाओं की लड़ाई से जुड़ी नहीं है ये स्टोरी

‘दे दे प्यार दे’ की कहानी पर बोलीं तब्बू, कहा- पुरुष के लिए दो महिलाओं की लड़ाई से जुड़ी नहीं है ये स्टोरी

अदाकारा तब्बू का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ रिश्तों के तमाम पहलुओं को बयां करती है और यह दो महिलाओं की किसी पुरुष के लिए लड़ाई की कहानी नहीं है। निर्देशक अकिव अली की फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं ।

फिल्म में अजय 50 वर्षीय एक एकल पिता का किरदार निभा रहे हैं जिन्हें 26 वर्षीय एक लड़की (रकुल) से प्यार हो जाता है। तब्बू, अजय की पूर्व पत्नी का किरदार निभाती दिखेंगी। तब्बू ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ जब मैंने कहानी सुनी थी, मुझे लगा कि इसे करने में काफी मजा आएगा।

निश्चित तौर पर यह दो महिलाओं की पुरुष के लिए लड़ाई की कहानी नहीं है। यह मजाक उड़ाने या दिल्लगी (करने वाले किसी व्यक्ति) करने की कहानी नहीं है। इसमें गंभीरता और परिपक्वता है जो कि फिल्म की सबसे बड़ी सुंदरता है।’’ फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ इस शुक्रवार 17 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Web Title: tabu says on the story of de de pyar de starting ajay devgan and rakul preet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे