हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स' में इंडियन सुपरहीरो बनना चाहती हैं तापसी पन्नू

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 23, 2019 08:44 IST2019-07-23T08:44:06+5:302019-07-23T08:44:06+5:30

तापसी पन्नू अगले 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म 'मिशन मंगल' में एक साइंटिस्ट के रोल में नजर आएंगी, जबकि फिल्म 'सांड की आंख' में वह एक 80 साल की शार्पशूटर का किरदार निभाएंगी

taapsee pannu wants to be an indian superhero | हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स' में इंडियन सुपरहीरो बनना चाहती हैं तापसी पन्नू

हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स' में इंडियन सुपरहीरो बनना चाहती हैं तापसी पन्नू

तापसी पन्नू अगले 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म 'मिशन मंगल' में एक साइंटिस्ट के रोल में नजर आएंगी, जबकि फिल्म 'सांड की आंख' में वह एक 80 साल की शार्पशूटर का किरदार निभाएंगी. अपने अब तक के करियर में अलग-अलग भूमिकाओं में अपनी छाप छोड़ चुकीं तापसी अब 'एवेंजर्स' सीरीज की फिल्म में इंडियन सुपरहीरो का किरदार निभाना चाहती हैं.

उन्हें एवेंजर्स की फिल्में बेहद पसंद हैं. तापसी को उम्मीद है कि उन्हें अपने करियर में सुपरहीरो का किरदार निभाने का मौका मिलेगा. तापसी ने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि एवेंजर्स में मुझे एक सुपरहीरो का किरदार निभाने का मौका मिलेगा. मुझे लगता है कि यही एक ऐसा किरदार है जो मैंने अभी तक नहीं निभाया है.

हालांकि मैं फिल्म में किसी कैरेक्टर को रीप्लेस नहीं करना चाहती बल्किमैं एक इंडियन सुपरहीरो बनना चाहती हूं.'' उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें आयरन-मैन पर बहुत क्रश है जिसे रॉबर्ट डाउनी जूनियर निभाते हैं. तापसी ने बताया कि जब 'एवेंजर्स : एंडगेम' में आयरन-मैन का किरदार खत्म होता है तब वह थिएटर में रोने लगी थीं. तापसी ने 'आर्टिकल 15' में आयुष्मान खुराना द्वारा निभाया गया किरदार भी करने की इच्छा जाहिर की है.

स्टार वैल्यू एक क्रूर सच्चाई एक ओर जहां अपकमिंग 'मिशन मंगल' के पहले पोस्टर में अक्षय कुमार को सह-अभिनेत्रियों के मुकाबले ज्यादा जगह दिए जाने को लेकर विवाद उपजा हुआ है, वहीं तापसी ने आलोचकों को सीधा संदेश देते हुए कहा कि स्टार वैल्यू एक क्रूर सच्चाई है और इसे स्वीकार करना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर फिल्म में महिला कलाकार विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और वह खुद भी नहीं होती तो भी फिल्म अच्छी कमाई करती.

Web Title: taapsee pannu wants to be an indian superhero

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे