न्यू ईयर की फोटो डालना तापसी को पड़ा महंगा, पुरानी बात याद दिलाकर किया गया ट्रोल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 3, 2018 16:26 IST2018-01-03T16:12:14+5:302018-01-03T16:26:08+5:30
तापसी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे अपनी एक दोस्त के साथ थी।

taapsee pannu
तापसी पन्नू को नए साल पर फोटो डालना मंहगा पड़ गया है। सोशल मीडिया पर फोटो डालने के कारण वह ट्रोल हो गई हैं। तापसी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे अपनी एक दोस्त के साथ थी। इस फोटो में उनके पीछे आतिशबाजी होती दिख रही थी।
इस फोटो आधार बनाकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। तापसी को वह वक्त याद दिलाया गया, जब उन्होंने दिवाली पर पटाखे न चलाने की अपील की थी। एक यूजर ने कहा है कि तापसी डबल स्टैंडर्ड अपना रही हैं। दिवाली पर उन्होंने पटाखे चलाने से रोका था और न्यू ईयर पर चला रही हैं।
Will make sure every moment in 2018 will shine as bright as this picture ! #Welcome2018#NewYearpic.twitter.com/EOGNB5fg1d
— taapsee pannu (@taapsee) 31 December 2017
दिवाली पर पटाखे ना चलाने को कहा था
दिवाली के मौके पर पर्यावरण की चिंता करते हुए कुछ सेलेब्रिटीज ने आतिशबाजी न करने की अपील की थी। इनमें तापसी भी शामिल थीं। यह पहली बार नहीं है, जब तापसी ट्रोल हुई हैं, वे पहले भी ट्रोलिंग का शिकार हुई।