ठळक मुद्देएयर इंडिया पर एक ट्वीट करते तापसी ट्रोल हुई हैंफिल्मों को लेकर कमेंट करते हुए यूजर्स ने तापसी की क्लास लगा दी है
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी शानदार एक्टिंग के लिए फैंस के बीच एक अलग पहचान बना चुकी हैं। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने एयर इंडिया पर अपना गुस्सा निकाला है। जिसके बाद वह ट्रोल हो गई हैं।
तापसी के साथ एयर इंडिया में यात्रा के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उनका गुस्सा फूटा है। तापसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब एयर इंडिया यह सुनिश्चित करे कि आपकी छुट्टियों की शुरुआत बेकार हो, लेकिन पता है क्या, हॉलिडे डेस्टिनेशन पर पहुंचने का इंतजार इस दुखी कर देने वाले ट्रैवल एक्सपीरियंस से बढ़कर है।' इसके बाद वह ट्रोल हो गईं। एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी। लोगों के इस पर अलग अलग तरह के रिएक्शन आए। एक यूजर ने लिखाकोई बात नहीं मैम ऐसा होता है। हालांकि आपके अंदर बहुत हिम्मत है आपने एयर इंडिया से ट्रैवल करने का जोखिम उठाया। एक शख्स ने लिखा, 'मैं भी कभी-कभी मूवी टिकट ले लेता हूं यह सोचकर कि मूवी अच्छी होगी, लेकिन अच्छी नहीं होने पर भी मैं उस फिल्म को देख लेता हूं क्योंकि मुझे वह एक्टर पसंद होता है।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'हमे भी आपकी फिल्म जुड़वा देखने के बाद कुछ ऐसा ही महसूस हुआ था। एक यूजर ने लिखा- यह शायद आपकी फ्लॉप मूवी का बदला लेने के लिए था।'
एक यूजर ने उनको फिल्म को लेकर आड़े हाथों लेते हुए लिखा जुड़वा 2 देखकर हम भी ठगे गए थे'
तापसी इन दिनों अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन की फिल्म 'सांड की आंख' में काम कर रही हैं। इस फिल्म को तुषार हीरानंदानी डायरेक्टर कर रहे हैं। फिल्म में तापसी के साथ भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है।