Haseen Dillruba Trailer: जबरदस्त सस्पेंस से भरी है तापसी की 'हसीन दिलरूबा' की कहानी, रिलीज हुआ धमाकेदार ट्रेलर
By अनिल शर्मा | Updated: June 11, 2021 13:41 IST2021-06-11T13:36:51+5:302021-06-11T13:41:43+5:30
पुलिस मौत की जांच शुरू करती है और तापसी से पूछताछ करती है। पुलिस को इस हत्या में लव ट्रायंगल का मामला लगता है। इसी को लेकर तापसी से सवाल जवाब किया जाता है...

Haseen Dillruba Trailer: जबरदस्त सस्पेंस से भरी है तापसी की 'हसीन दिलरूबा' की कहानी, रिलीज हुआ धमाकेदार ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत होती है तापसी पन्नू से जो विक्रांत मैसी से पूछती हैं कि आपने दिनेश पंडित की किताब पढ़ी है? क्या लिखते हैं, छोटे-छोटे शहरों में बड़े-बड़े कतल करा देते हैं। पता ही नहीं चलता। इसके बाद तापसी के घर में होता है ब्लास्ट जिसमें पति विक्रांत की मौत हो जाती है। इसके बाद मौत की जांच शुरू होती है।
पुलिस मौत की जांच शुरू करती है और तापसी से पूछताछ करती है। पुलिस को इस हत्या में लव ट्रायंगल का मामला लगता है। इसी को लेकर तापसी से सवाल जवाब किया जाता है। पूछा जाता है, नीला त्रिपाठी के साथ कैसे संबंध थे..शारीरिक। इसपर तापसी कहती हैं कि संबंध तो मानसिक होते हैं, शारीरिक तो संभोग होता है।
जबरदस्त हैं डायलॉग
फिल्म में ऐसे-ऐसे डायलॉग हैं जिनसे इस संस्पेंस मर्डर थ्रिलर में जान आ जाती है। मसलन, हर कहानी के बहुत से पहलू होते हैं। फर्क बस इतना होता है कि उसे सुना कौन होता है। तापसी एक और हिस्से में कहती हैं कि पंडित जी लिखते हैं-अमर प्रेम वही है जिसपर खून के हल्के-हल्के छींटें हों। ताकि उसे बुरी नजर ना लगे।
बता दें, तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी को एक विवाहित जोड़े के रूप में दिखाया गया है। वहीं, तापसी पन्नू का हर्षवर्धन राणे के साथ भी रिश्ता जुड़ता है। यह फिल्म एक मिस्ट्री थ्रिलर है। विनील मैथ्यू के डायरेक्शन में बनी 'हसीन दिलरुबा' 2 जुलाई 2021 को रिलीज की जाएगी।