कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर अपनी बात सामने रख रही हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस ने तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने सवाल किया था कि अगर आपको करण जौहर (Karan Johar) काफी पसंद हैं तो आप आज भी एक बी ग्रेड अभिनेत्री क्यों हैं। यही नहीं, कंगना ने ये भी कहा था कि तापसी और स्वरा भास्कर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) से बेहतर दिखती हैं और उनसे अच्छी अभिनेत्रियां भी हैं।
कंगना ने उदाहरण के तौर पर स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू का नाम लेते हुए कहा कि ये दोनों इतना टैलेंट होने के बावजूद आजतक बी ग्रेड एक्ट्रेस क्यों हैं। ये तो आलिया और अनन्या से ज़्यादा सुंदर भी हैं। फिर इन लोगों के पास काम कैसे नहीं है?
कंगना ने साफ कहा कि स्वरा और तापसी जैसे लोग नेपोटिज़्म का जीता जागता सुबूत हैं। कंगना के कहने का मतलब था कि अगर बॉलीवुड में नेपोटिज़्म नहीं होता तो तापसी और स्वरा जैसे एक्टर्स को उनके टैलेंट के हिसाब से सफलता मिल रही होती।
कंगना को स्वरा भास्कर ने जवाब देते हुए लिखा - बी ग्रेड एक्ट्रेस, बिना काम की आउटसाइडर लेकिन आलिया और अनन्या से खूबसूरत। मुझे लगता है कि ये मेरे लिए तारीफ ही बोली गई। धन्यवाद कंगना। मुझे लगता है कि तुम एक बेहतरीन, शानदार और खूबसूरत अभिनेत्री हो। हमेशा चमकती रहो
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, 'मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया और मैंने भी उनसे पूछा कि मैं मनाली में हूं और क्या आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं मेरा बयान लेने के लिए, लेकिन उसके बाद मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मैं बता रही हूं, कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। मैं उसकी हकदार नहीं हूं फिर। मैं वो इंसान नहीं हूं जो इस तरह के बयान दे और अब तक मैंने जो कुछ भी कहा है वो जनता के हित में ही है।'