बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी शानदार एक्टिंग कारण फैंस के बीच जानी जाती हैं। स्वरा सोशल मीडिया पर अपनी बात बेवाकी से रखती हैं। वह सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर ट्वीट करती रहती हैं। अब स्वरा ने ट्विटर इस्तीफे का ऐलान किया है।
स्वरा के इस्तीफे के ऐलान का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फैंस को समझ नहीं आ रहा है वह किस पद से इस्तीफा देने की बात कह रही हैं।
दरअसल भारत की लगातार गिरती जीडीपी और विकास दर को देखते हुए यूजर ने एक्ट्रेस से कहा है कि इसकी जिम्मेदारी उनको लेनी चाहिए। इसके पीछे का कारण है कि स्वरा हर एक मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करती हैं। इस सवाल का स्वरा ने जवाब दिया है।
स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं अपना इस्तीफा दे रही हूं, क्योंकि यह रायता मेरे बस का नहीं है। दरअसल भारत की जीडीपी पिछले छह सालों में सबसे निचले पायदान पर है। कृषि दर भी 2फीदसी हुई है।