'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, एक्ट्रेस ने विवेक अग्निहोत्री पर किया था ट्वीट

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 15, 2022 13:44 IST2022-03-15T13:43:41+5:302022-03-15T13:44:54+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री पर कटाक्ष करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। बता दें कि फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है।

Swara Bhasker gets brutally trolled Vivek Agnihotri's The Kashmir Files | 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, एक्ट्रेस ने विवेक अग्निहोत्री पर किया था ट्वीट

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, एक्ट्रेस ने विवेक अग्निहोत्री पर किया था ट्वीट

Highlights11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्सस्वरा भास्कर विवेक रंजन अग्निहोत्री पर कटाक्ष करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।

मुंबई: फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज होने के बाद से लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। यही नहीं, 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड भी दो गुटों में बंट गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर फिल्म को देख चुके लोग अपनी राय रख रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अग्निहोत्री पर कटाक्ष करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।

बता दें कि फिल्म का नाम लिए बिना स्वरा ने एक ट्वीट किया था, जोकि यूजर्स को पसंद नहीं आया। ऐसे में कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करने के लिए कमेंट सेक्शन का सहारा लिया। स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "अगर आप चाहते हैं कि कोई आपके प्रयासों की 'सफलता' के लिए आपको बधाई दे तो शायद पिछले पांच साल सिर झुकाकर न बिताएं।" एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि आपको यह सब गलत लगा स्वरा। लोग पूछ रहे हैं कि बॉलीवुड के प्रमुख सितारों ने लोगों को सिनेमाघरों में वापस लाने के लिए सराहना का एक शब्द क्यों नहीं कहा। ऑपरेटिव शब्द "प्रमुख" है। आप शांत हो सकती हैं।" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "बधाई स्वरा!! फिर से आपने इसे सफलतापूर्वक "किसी और की सफलता" से लोगों का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन खेद है कि इस बार केवल 100+ रीट्वीट ऐसा लगता है कि लोग किसी उपयोगी काम में व्यस्त हैं।"

गौरतलब है कि फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी समेत प्रकाश बेलावड़ी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, पुनीत जैसे कलाकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बताते चलें कि अक्षय कुमार, यामी गौतम और हंसल मेहता सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स फिल्म के समर्थन में सामने आए हैं और उन्होंने लोगों से इस फिल्म को देखने का अनुरोध भी किया है।

Web Title: Swara Bhasker gets brutally trolled Vivek Agnihotri's The Kashmir Files

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे