'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, एक्ट्रेस ने विवेक अग्निहोत्री पर किया था ट्वीट
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 15, 2022 13:44 IST2022-03-15T13:43:41+5:302022-03-15T13:44:54+5:30
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री पर कटाक्ष करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। बता दें कि फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है।

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, एक्ट्रेस ने विवेक अग्निहोत्री पर किया था ट्वीट
मुंबई: फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज होने के बाद से लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। यही नहीं, 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड भी दो गुटों में बंट गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर फिल्म को देख चुके लोग अपनी राय रख रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अग्निहोत्री पर कटाक्ष करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।
If you want someone to congratulate you for the ‘success’ of your efforts.. maybe don’t spend the last five years shitting on their heads.. 💁🏾♀️ #justsaying
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 13, 2022
बता दें कि फिल्म का नाम लिए बिना स्वरा ने एक ट्वीट किया था, जोकि यूजर्स को पसंद नहीं आया। ऐसे में कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करने के लिए कमेंट सेक्शन का सहारा लिया। स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "अगर आप चाहते हैं कि कोई आपके प्रयासों की 'सफलता' के लिए आपको बधाई दे तो शायद पिछले पांच साल सिर झुकाकर न बिताएं।" एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Congratulations Swara!!! again you did it….successfully got attention of people from “someone else success”…but sorry this time only 100+ retweets…it seems people are busy in some useful work… ;) …..
— Satya (@Satya1142) March 14, 2022
I think u got it all wrong Swara. Ppl are asking why prominent Bollywood stars haven't said a word of appreciation for getting ppl back in cinemas.
— By That Logic™🤔 (@yehkyabaathui) March 13, 2022
Operative word being "prominent". You can chill. 😀#TheKashmirFiles
एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि आपको यह सब गलत लगा स्वरा। लोग पूछ रहे हैं कि बॉलीवुड के प्रमुख सितारों ने लोगों को सिनेमाघरों में वापस लाने के लिए सराहना का एक शब्द क्यों नहीं कहा। ऑपरेटिव शब्द "प्रमुख" है। आप शांत हो सकती हैं।" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "बधाई स्वरा!! फिर से आपने इसे सफलतापूर्वक "किसी और की सफलता" से लोगों का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन खेद है कि इस बार केवल 100+ रीट्वीट ऐसा लगता है कि लोग किसी उपयोगी काम में व्यस्त हैं।"
You have lost your relevance now . And no body carves fir your fake congratulations . https://t.co/WTMyrFwiZ2
— M R Bhardwaj (@mrb1507) March 13, 2022
Translation: I can't congratulate you sir @vivekagnihotri for the massive success of #TheKashmirFiles because I'm #ashamed of what I did in past. I hope you'll read between the lines; afterall you're the director. Shalom 🖖🏽🖖🏽🖖🏽 https://t.co/ikNrdwBhG8
— I'm Observer (@observerofu) March 13, 2022
गौरतलब है कि फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी समेत प्रकाश बेलावड़ी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, पुनीत जैसे कलाकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बताते चलें कि अक्षय कुमार, यामी गौतम और हंसल मेहता सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स फिल्म के समर्थन में सामने आए हैं और उन्होंने लोगों से इस फिल्म को देखने का अनुरोध भी किया है।