स्वरा भास्कर को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि फिल्म राइटर हिमांशु शर्मा से उनका ब्रेकअप हो गया है. दोनों करीब पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. स्वरा को लेकर अब ताजा खबर उनकी जिंदगी में न्यू एंट्री को लेकर है.
खबर है कि हिमांशु से ब्रेकअप के बाद स्वरा की जिंदगी में दिवंगत अभिनेता गिरीश कर्नाड के बेटे रघु आ गए हैं. स्वरा और रघु आजकल साथ में कुछ ज्यादा ही टाइम स्पेंड कर रहे हैं. हाल ही में दोनों को एक इवेंट में स्पॉट किया गया था. इसके बाद स्वरा और रघु प्राइवेट डिनर के लिए भी गए थे. बता दें कि रघु पेशे से पत्रकार और राइटर हैं.