दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद फैंस के साथ कई राजनैतिक दल सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने भी सुशांत सुसाइड केस सीबीआई को सौंपने की मांग की है।
उनका कहना है, 'यहां दो राज्यों की बात है और महाराष्ट्र में अभी तक में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बात की थी कि सीबीआई जांच होनी चाहिए। सभी राजनीतिक नेता इसके लिए मांग कर रहे हैं। इसे सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए।' वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के कजिन और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू महाराष्ट्र पुलिस से खुश नहीं हैं।
उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र पुलिस द्वारा अब तक कोई जांच नहीं की गई। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है या किसी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाया गया है। उन्होंने सिर्फ पूछताछ की है। यह सिर्फ औपचारिकता है। हमें अब उन पर भरोसा नहीं है।' गौरतलब है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत को पिछले महीने बांद्रा स्थित गहर से पुलिस ने उन्हें छत से लटकता हुआ बरामद किया था। वहीं, हाल ही में सुशांत के पिता ने पटना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप हैं।