सुशांत सुसाइड केस: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख बोलें- SC के निर्देशों के मुताबिक काम करेगी राज्य सरकार

By भाषा | Published: August 8, 2020 07:06 PM2020-08-08T19:06:39+5:302020-08-08T19:06:39+5:30

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को लेकर कहना है कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक काम करेगी। साथ ही, मुंबई पुलिस पेशेवर तरीके से जांच कर रही है।

Sushant Suicide Case: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh Speak- The state government will work as per Supreme Court's instructions | सुशांत सुसाइड केस: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख बोलें- SC के निर्देशों के मुताबिक काम करेगी राज्य सरकार

सुशांत सुसाइड केस: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख बोलें- SC के निर्देशों के मुताबिक काम करेगी राज्य सरकार

Highlightsरिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर अधिकार क्षेत्र के आधार पर प्राथमिकी पटना से मुंबई स्थानांतरित करने का अनुरोध किया थाइस प्राथमिकी में उन पर अभिनेता को आत्महत्या के लिये उकसाने का अरोप है

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक काम करेगी। साथ ही, मुंबई पुलिस पेशेवर तरीके से जांच कर रही है। इस विषय की जांच पटना पुलिस की एक प्राथमिकी के आधार पर सीबीआई द्वारा अपने हाथों में लेने के दो दिनों बाद देशमुख की यह टिप्पणी आई है। 

उल्लेखनीय है कि इस विषय में पटना पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें अदाकारा रिया चक्रवर्ती पर कथित साजिश रचने और सुशांत को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप लगाये गये थे। देशमुख ने संवाददताओं से कहा, ‘‘मुंबई पुलिस मामले की पेशेवर तरीके से जांच कर रही है। जांच कैसे आगे बढ़ती है, वह शीर्ष न्यायालय के आदेश पर निर्भर करेगा, जो 11 अगस्त को इस विषय की सुनवाई करेगा। हम शीर्ष न्यायालय के निर्देशों के मुताबिक आगे बढ़ेंगे। ’’ 

रिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर अधिकार क्षेत्र के आधार पर प्राथमिकी पटना से मुंबई स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था। इस प्राथमिकी में उन पर अभिनेता को आत्महत्या के लिये उकसाने का अरोप है। सुशांत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। शीर्ष न्यायालय ने अदाकारा की याचिका पर हाल ही में बिहार, महाराष्ट्र सरकार और दिवंगत अभिनेता के पिता कृष्ण किशोर सिंह से जवाब मांगा है।

Web Title: Sushant Suicide Case: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh Speak- The state government will work as per Supreme Court's instructions

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे