सुशांत सुसाइड केस: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, SC का फैसला न्याय की जीत

By भाषा | Published: August 19, 2020 04:36 PM2020-08-19T16:36:45+5:302020-08-19T16:36:45+5:30

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने पटना में रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी को सीबीआई को सौंपने के फैसले को बरकरार रखा

Sushant Suicide Case: BJP MP Manoj Tiwari said, SC verdict wins   | सुशांत सुसाइड केस: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, SC का फैसला न्याय की जीत

सुशांत सुसाइड केस: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, SC का फैसला न्याय की जीत

Highlights मनोज तिवारी ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच का रास्ता साफ करने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले का बुधवार को स्वागत कियालोकसभा सदस्य तिवारी ने इससे पहले इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की थी

 भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच का रास्ता साफ करने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले का बुधवार को स्वागत किया और इसे न्याय की जीत करार दिया। उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा सदस्य तिवारी ने इससे पहले इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की थी।

उन्होंने जून में पटना जाकर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात भी की थी। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने पटना में रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी को सीबीआई को सौंपने के फैसले को बरकरार रखा।

न्यायालय ने यह फैसला चक्रवर्ती की याचिका पर दिया जिसमें उन्होंने प्राथमिकी को मुंबई स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था। तिवारी ने कहा, ‘‘ मैं व्यक्त नहीं कर सकता, अब मुझे कितनी राहत महसूस हो रही है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस मामले में अपनी आवाज उठाई। यह आदेश (उच्चतम न्यायालय) देश में न्याय की जीत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में कुछ परिवारों को अपने संबंधों के पोस्टमॉर्टम से गुजरना पड़ा, कई निजी तस्वीरों को जारी करना पड़ा और कई दुविधाओं से गुजरना पड़ा क्योंकि राज्य (महाराष्ट्र) ने सच्चाई छिपाने की कोशिश की। अब सुशांत सिंह राजपूत मामले में सच्चाई को न्याय मिलेगा।’’ भाषा धीरज दिलीप दिलीप

Web Title: Sushant Suicide Case: BJP MP Manoj Tiwari said, SC verdict wins  

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे