सुशांत सिंह राजपूत की याद में उनकी टीम ने लॉन्च की वेबसाइट, कहा- यहां सपनों और आकांक्षाओं का भंडार होगा

By अमित कुमार | Published: June 17, 2020 04:31 PM2020-06-17T16:31:44+5:302020-06-17T16:36:11+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की याद में उनकी टीम ने कुछ ऐसा किया है जिसकी तमन्ना एक्टर किया करते थे। सुशांत भले ही दूर चले गए हों, लेकिन वह हमारे बीच अपने फिल्मों के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगे।

Sushant Singh Rajput team launches a website in his memory documenting his thoughts and dreams | सुशांत सिंह राजपूत की याद में उनकी टीम ने लॉन्च की वेबसाइट, कहा- यहां सपनों और आकांक्षाओं का भंडार होगा

दिलों में जिंदा रहेंगे सुशांत। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी टीम ने एक वेबसाइट सेल्फम्यूजिंग डॉट कॉम (selfmusing.com) लॉन्च किया है।सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।सुशांत सिंह के आधिकारिक फेसबुक पेज से वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए टीम ने लिखा कि वे एक ऐसा स्पेस बनाना चाहते थे, जहां उनकी ऑडियंस उनके मन में रहे।

सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया है, इस घटना ने एक बार फिर से फिल्म उद्योग में बाहरी बनाम अंदरूनी के विवाद को सामने ला दिया है। राजपूत की मौत ने फिल्म जगत को आत्मचिंतन करने पर मजबूर कर दिया है कि बाहरी लोगों को इस उद्योग में पैर जमाने में इतना संघर्ष क्यों करना पड़ता है, जिसपर कई निर्देशकों और अभिनेताओं का कथित रूप से नियंत्रण है। 

राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी टीम ने एक वेबसाइट सेल्फम्यूजिंग डॉट कॉम (selfmusing.com) लॉन्च किया है। टीम ने बताया कि म्यूजिंग सुशांत का सपना था। सुशांत सिंह के आधिकारिक फेसबुक पेज से वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए टीम ने लिखा कि वे एक ऐसा स्पेस बनाना चाहते थे, जहां उनकी ऑडियंस उनके मन में रहे।

दिलों में जिंदा रहेंगे सुशांत

टीम ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए लिखा,'भले ही वह दूर चले गए हों, लेकिन वह हमारे बीच अब भी जिंदा हैं। उनके सेल्फ म्यूजिंग मोड https://selfmusing.com/ की शुरुआत हो रही है। आपके जैसे फैन्स ही सुशांत के रियल गॉडफादर थे। जैसा कि उनसे वादा किया गया था, इस जगह पर उनके विचारों, उनकी जानकारियों, सपनों और आकांक्षाओं का भंडार होगा, जो वह हमेशा से चाहते थे कि लोग इस बारे में जानें। 

बॉलीवुड में मनवाया अभिनय का लोहा

पटना में जन्मे सुशांत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, फिर कोर्स बीच में ही छोड़कर एक डांस ग्रुप में शामिल हो गए और एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम शुरू करने के बाद टेलीविजन में प्रवेश पाया और फिर टेलीविजन से प्रसिद्धि पाने के बाद आखिरकार उन्होंने सात साल पहले आई फिल्म ‘‘काई पो चे’’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। राजपूत ने फिर ‘‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’’ और ‘‘छिछोरे’’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से सफलता के झंडे गाड़े और अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

Web Title: Sushant Singh Rajput team launches a website in his memory documenting his thoughts and dreams

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे