सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: SC ने बरकरार रखा बिहार सरकार का फैसला, जानिए शुरुआत से अब तक का घटनाक्रम

By भाषा | Updated: August 19, 2020 15:48 IST2020-08-19T15:48:32+5:302020-08-19T15:48:32+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में फैसला सुना दिया है। ऐसे में जानिए कि 14 जून से अब तक के घटनाक्रम के बारे में।

Sushant Singh Rajput suicide case: SC upholds Bihar government's decision, know the events from the beginning till now | सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: SC ने बरकरार रखा बिहार सरकार का फैसला, जानिए शुरुआत से अब तक का घटनाक्रम

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: SC ने बरकरार रखा बिहार सरकार का फैसला, जानिए शुरुआत से अब तक का घटनाक्रम

Highlightsबॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आ चुका है। कोर्ट ने सुशांत की मौत के संबंध में पटना में दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को बुधवार को सही ठहराया।

सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को कथित रूप से आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ पटना में दर्ज प्राथमिकी की जांच सीबीआई को सौंपने के बिहार सरकार के निर्णय को बुधवार को बरकरार रखा। इस मामले का अब तक का घटनाक्रम इस प्रकार है : 

14 जून : राजपूत (34 वर्ष) का शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में छत के पंखे से लटका मिला। मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मौत का कारण पता करने के लिये सीआरपीसी के तहत जांच शुरू की। 

18 जून : राजपूत की महिला मित्र और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया। 

6 जुलाई : फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने इस मामले में बयान दर्ज कराया। 

18 जुलाई : फिल्मकार और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के अध्यक्ष आदित्य चोपड़ा ने मुंबई पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया। 

25 जुलाई : राजपूत के पिता के के सिंह ने अपने बेटे को आत्महत्या के लिये उकसाने समेत कई आरोपों के तहत पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। 

27 जुलाई : मुंबई पुलिस ने फिल्मकार महेश भट्ट का बयान दर्ज किया। 

29 जुलाई : रिया चक्रवर्ती प्राथमिकी को पटना से मुंबई स्थानांतरित कराने के लिये सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं। 

31 जुलाई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि उसने इस प्रकरण में धनशोधन का मामला दर्ज किया है। 

4 अगस्त : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करती है। मुंबई पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले में कुल 54 लोगों ने बयान दर्ज कराए हैं। 

6 अगस्त : सीबीआई ने कहा कि उसने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। 

7 अगस्त : केन्द्र सरकार ने रिया की याचिका में खुद को एक पक्ष बनाए जाने के लिये सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। 

8 अगस्त : राजपूत के पिता के के सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर रिया की अपील का विरोध किया। 

10 अगस्त : रिया ने मीडिया ट्रायल का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में नयी याचिका दायर की। 

11 अगस्त : महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बिहार पुलिस ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर काम किया है। सुप्रीम कोर्ट ने रिया की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा। 

19 अगस्त : सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज प्राथमिकी को सीबीआई को स्थानांतरित करने का फैसला बरकरार रखा।

Web Title: Sushant Singh Rajput suicide case: SC upholds Bihar government's decision, know the events from the beginning till now

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे