Sushant Singh Case: रिया चक्रवर्ती ने बढ़ाई सुशांत की बहनों की मुश्किलें, CBI कर सकती है गिरफ्तार!
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 28, 2020 16:54 IST2020-10-28T16:54:53+5:302020-10-28T16:54:53+5:30
एक्ट्रेस और सुशांत की गर्ल फ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती ने सितंबर महीने में सुशांत की बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि बहनों ने सुशांत को बिना किसी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के दवाइयां दी जिसकी वजह से एक्टर को पैनिक अटैक आया था

Sushant Singh Case: रिया चक्रवर्ती ने बढ़ाई सुशांत की बहनों की मुश्किलें, CBI कर सकती है गिरफ्तार!
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. इस मामलें की जांच जारी है और सीबीआई इसकी तफ्तीश में लगी हुई है. लेकिन इसी बीच लंबे समय से अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग कर रही उनकी बहने अब मुसीबतों में फंसती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस और सुशांत की गर्ल फ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती ने सितंबर महीने में सुशांत की बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि बहनों ने सुशांत को बिना किसी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के दवाइयां दी जिसकी वजह से एक्टर को पैनिक अटैक आया था. वही मुंबई पुलिस ने एफआईआर की कॉपी सीबीआई को सौंपी थी. लेकिन सुशांत की बहनों को इस बात का डर है कि सीबीआई उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. ऐसे में सुशांत की बहनों ने बॉम्बे हाई कोर्ट से गुहार लगाई है कि इस मामले में जल्द से जल्द हो सुनवाई हो.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रिया की एफआईआर के आधार पर सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. सीबीआई की इस कार्रवाई से बचने के लिए प्रियंका और मीतू ने बॉम्बे हाई कोर्ट में पेटिशन फाइल की है, जिसमें उन्होंने जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की है. जस्टिस एस एस शिंदे और जस्टिस एम एस कर्निक इस मामले पर विचार करेंगे.
वहीँ दूसरी और रिया चक्रवर्ती ने भी इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से गुजारिश की है कि सुशांत की बहनों ने जो एफआईआर रद्द करने की याचिका कोर्ट में दाखिल की है उसे खारिज कर दिया जाए और दोनों बहनों के खिलाफ एक्शन लिया जाए.
बहराल, अब देखने वाली बात होगी कि कोर्ट की तरफ से इस मामले पर क्या फैसला लिया जाता है.आपको बता दें कि करीब एक महीना जेल में रहने के बाद 7 अक्टूबर को रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी.