रिया चक्रवर्ती के बाद अब सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पहुंचे ED दफ्तर, एक्ट्रेस के भाई और पिता से भी हो रही है पूछताछ
By अमित कुमार | Updated: August 10, 2020 15:11 IST2020-08-10T15:11:28+5:302020-08-10T15:11:28+5:30
अधिकारियों ने बताया कि ईडी की पूछताछ रिया की आय, निवेश, कारोबार और पेशेवर सौदों पर केंद्रित है। ईडी की नजर शहर के खार इलाके और नवी मुम्बई में रिया से संबंधित संपत्तियों, उनकी खरीद और स्वामित्व के स्रोत पर है।

सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंची थीं रिया। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में आज कई लोगों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है। आज सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को भो पूछताछ के लिए समन किया है, जो दोपहर करीब सवा 2 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे। इससे पहले सुबह 11 बजे रिया अपने भाई और पिता के साथ दफ्तर पहुंचीं थी। इन सभी लोगों से ईडी सुशांत के आर्थिक पहलुओं की जांच कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक ईडी के अफसरों ने पिता से पूछा कि उन्होंने रिया को कब और कितना फाइनेंशियल सपोर्ट किया। यह भी पूछा कि अगर सपोर्ट किया तो इनकम का सोर्स क्या था। ईडी के अफसरों ने रिया के पिता से यह सवाल इसलिए कर रही है क्योंकि रिया बार-बार कह रही हैं कि उन्हें अपने पिता से फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता रहा है। ऐसे में ईडी सच जानने का प्रयास कर रही है।
#SushantSinghRajputDeathCase: Sushant's friend Siddharth Pithani arrives at Enforcement Directorate (ED) office in Mumbai. ED had asked Siddharth to appear before the agency today. pic.twitter.com/nX4YwDTrpc
— ANI (@ANI) August 10, 2020
सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंची थीं रिया
अधिकारियों ने बताया कि रिया, उनके भाई शौविक तथा पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सुबह 11 बजे बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। उन्हें सोमवार को पेश होने के लिए सम्मन किया गया था। बाद में रिया और राजपूत की कारोबारी प्रबंधक श्रुति मोदी भी ईडी के दफ्तर पहुंची। सभी चारों से सात अगस्त को भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी।
@tweet2rhea and #ShowikChakraborty
— JUSTICE FOR SSR 💯 % Follow back (@adorable_311) August 10, 2020
Why you are running hard from
SATYAMEV JAYATE √#ArrestRhea#EDExposedRheaInSSRCasepic.twitter.com/zUNOnc3CqX
करीब आठ घंटे तक हुई थी पहली पूछताछ
रिया से शुक्रवार को करीब आठ घंटे पूछताछ की गई थी। एजेसीं मामले में मुख्य आरोपी रिया (28) समेत सभी चारों से फिर से पूछताछ करेगी और धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज करेगी। शुक्रवार को ईडी ने रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) तथा मोदी से भी पूछताछ की थी। समझा जाता है कि एजेंसी ने रिया से दिवंगत अभिनेता के साथ दोस्ती, कारोबारी सौदों एवं दोनों के बीच पिछले कुछ वर्षों के दौरान घटित बातों के बारे में पूछताछ की थी।