बेटे की संपत्ति पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा- मैं हूं कानूनी तौर पर वारिस, इस पर केवल मेरा हक

By अमित कुमार | Published: August 20, 2020 11:19 AM2020-08-20T11:19:30+5:302020-08-20T11:19:53+5:30

अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजपूत के पिता की शिकायत पर बिहार पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करना सही था और इसे सीबीआई को सौंपना विधिसम्मत था।

Sushant Singh Rajput father kk singh claims on his son property | बेटे की संपत्ति पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा- मैं हूं कानूनी तौर पर वारिस, इस पर केवल मेरा हक

किसी और को नहीं होगा सुशांत की संपत्ति को रिप्रजेंट करने का हक। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsहाल में ही कुछ वकील मीडिया में आये थे और उन्होंने सुशांत द्वारा वकील रखने का दावा किया था।लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।

बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित रूप से आत्महत्या मामले में सीबीआई को जांच के अधिकार दे दिए गए। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच पर फैसला लिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज प्राथमिकी की जांच सीबीआई को सौंपने के बिहार सरकार के निर्णय को बुधवार को बरकरार रखा।

पिछले कुछ दिनों से सुशांत की संपत्ति को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आ रही थी। अब इस पर सुशांत के पिता केके सिंह ने अपनी बात रखी है। सुशांत के पिता ने बयानप्रेस को जारी किए गए नोट में लिखा है कि सुशांत ने अपनी जिंदगी में जिन वकीलों, सीए और प्रोफेशनल को रखा था, उनकी सेवाएं ले रखीं थीं, कानूनी वारिस होने के चलते अब उनकी सेवाएं सुशांत की मौत के बाद समाप्त करता हूं।

किसी और को नहीं होगा सुशांत की संपत्ति को रिप्रजेंट करने का हक

हाल में ही कुछ वकील मीडिया में आये थे और उन्होंने सुशांत द्वारा वकील रखने का दावा किया था। इन लोगों ने खुद और सुशांत के बीच हुई कुछ बातें कही थीं। केके सिंह ने कहा कि अब बिना मेरी सहमित के कोई भी वकील, सीए या अन्य को सुशांत की संपत्ति पर रिप्रजेंट करने के हक नहीं होगा। बता दें कि लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।

सुशांत के पिता के वकील को न्याय मिलने का भरोसा

सुशांत सिंह राजपूत की केस लड़ रहे उनके परिवार के वकील विकास सिंह ने इस फैसले को परिवार की जीत बताया।  विकास सिंह ने कहा कि यह सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में सभी बिंदुओं पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि पटना में दर्ज एफआईआर सही थी। अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी और सुशांत के परिवार को उनकी मौत का सच पता चल सकेगा।

Web Title: Sushant Singh Rajput father kk singh claims on his son property

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे