CBI के सामने बयान से पलटी रिया चक्रवर्ती की पड़ोसन, 13 जून को एक्ट्रेस को सुशांत के साथ देखने का किया था दावा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 12, 2020 12:03 IST2020-10-12T12:03:35+5:302020-10-12T12:03:35+5:30

रिया चक्रवर्ती के पड़ोस में रहने वाली इस महिला का नाम डिंपल थावानी है। सीबीआई ने जब महिला से पूछा कि क्या आपने आपने 13 जून की शाम रिया और सुशांत को एक साथ देखा था तो इस पर उसने इनकार कर दिया।

sushant-singh-rajput-case-rhea-chakraborty-neighbour-fails-to-back-claim | CBI के सामने बयान से पलटी रिया चक्रवर्ती की पड़ोसन, 13 जून को एक्ट्रेस को सुशांत के साथ देखने का किया था दावा

CBI के सामने बयान से पलटी रिया चक्रवर्ती की पड़ोसन, 13 जून को एक्ट्रेस को सुशांत के साथ देखने का किया था दावा

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput)का निधन 14 जून को हुआ थासुशांत केस में लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput)का निधन 14 जून को हुआ था। जिस वक्त सुशांत का निधन हुआ था उनके फ्लैट पर पांच लोग मौजूद थे।उनके कुक नीरज से लेकर हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा तक, सभी सीबीआई की रडार पर हैं। सुशांत केस में लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक की रिपोर्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्टर का मर्डर नहीं हुआ था। 

वहीं, हाल ही में खबर आई थी कि सुशांत से रिया चक्रवर्ती 13 जून को  मिली थीं।  जबकि रिया लगातार कह रही हैं कि 8 जून के बाद से उनकी सुशांत से कोई बातचीत नहीं हुई थी। हैं। बीते दिनों खबर थी कि रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत को एक चश्मदीद गवाह ने 13 जून की शाम साथ देखा था। अब  टाइम्स की खबर के अनुसार इस पड़ोसन से सीबीआई ने पूछताछ की है।

रिया चक्रवर्ती के पड़ोस में रहने वाली इस महिला का नाम डिंपल थावानी है। सीबीआई ने जब महिला से पूछा कि क्या आपने आपने 13 जून की शाम रिया और सुशांत को एक साथ देखा था तो इस पर उसने इनकार कर दिया। महिला ने सीबीआई से कहा कि उसने रिया और सुशांत को एक दूसरे के साथ नहीं देखा।

खबरों की मानें तो महिला ने सीबीआई को बताया कि उसने रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की 13 जून की मुलाकात वाली बात किसी और के मुंह से सुनी थी। इसके बाद सीबीआई ने महिला से पूछा कि क्या वो उस शख्स को पहचान सकती हैं जिसने सुशांत और रिया को उस दिन एक साथ देखा था, इस पर महिला ने जवाब दिया कि वो नहीं जानती कि वो शख्स कौन था।


13 को मिली थीं रिया

महिला ने दावा किया था कि 13 जून की देर रात को एक पार्टी के बाद सुशांत रिया को छोड़ने उनके अपार्टमेंट में आए थे और उसने देखा था। पूरे केस पर मुंबई पुलिस दवाब में काम कर रही है जिसके कारण दो-तीन दिन की जांच को 55 दिन खींच दिया गया। ये हत्या का ही मामला है। सुशांत की बॉडी को किसी ने भी लटकते हुए नहीं देखा था। सिद्धार्थ का कहना है कि उन्होंने ही सुशांत की बॉडी नीचे उतारी थी।
 

Web Title: sushant-singh-rajput-case-rhea-chakraborty-neighbour-fails-to-back-claim

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे