ड्रग्स केस में सुशांत राजपूत के पूर्व फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2021 10:22 AM2021-08-12T10:22:31+5:302021-08-12T10:28:20+5:30

गौरतलब है कि पिछले साल 14 जून को सिद्धार्थ पिठानी ही पहले व्यक्ति थे जिन्होंने सुशांत को मृत अवस्था में देखा था और उनके मृत शरीर को पंखे से उतारा था। मामले में सुशांत सिहं राजपूत की दोस्‍त रिया, उनके भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत समेत बाकी स्‍टाफ मेंबर्स को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। 

Sushant Singh Rajput Case Court Rejects Siddharth Pithani's Bail Plea | ड्रग्स केस में सुशांत राजपूत के पूर्व फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज

ड्रग्स केस में सुशांत राजपूत के पूर्व फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज

Highlights एनसीबी ने इस साल 28 मई को सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया थाजून में शादी के लिए पिठानी को परोल मिली थीसिद्धार्थ पिठानी ही वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने सुशांत सिंह को मृत अवस्था में देखा था

मुंबईः यहां की विशेष एनडीपीएस अदालत ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट रह चुके सिद्धार्थ पिठानी को ड्रग्स से जुड़े एक केस में जमानत देने से बुधवार को इनकार कर दिया। पिठानी के वकील तारक सैय्यद ने इसकी पुष्टि की। गौरतलब है कि एनसीबी ने इस साल 28 मई को पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। जून में शादी के लिए पिठानी को परोल मिली थी।

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े ने के मुताबिक कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया क्‍योंकि कोर्ट को उसमें कोई योग्‍यता नजर नहीं आई। वहीं जमानत अर्जी में कहा गया है कि उनके पास कभी भी कोई मादक पदार्थ नहीं पाया गया और मादक पदार्थों की तस्करी में उनके शामिल होने का कोई संकेत नहीं मिला।

इससे पहले भी पिठानी की याचिका खारिज की गई थी लेकिन 25 जून को शादी के लिए उन्‍हें पुलिस कस्‍टडी से बाहर रहने की अनुमति मिल गई थी। जिसके बाद पिठानी ने 2 जुलाई को कोर्ट सरेंडर किया था।

गौरतलब है कि पिछले साल 14 जून को पिठानी ही पहले व्यक्ति थे जिन्होंने सुशांत को मृत अवस्था में देखा था और उनके मृत शरीर को पंखे से उतारा था। मामले में सुशांत सिहं राजपूत की दोस्‍त रिया, उनके भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत समेत बाकी स्‍टाफ मेंबर्स को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। 

Web Title: Sushant Singh Rajput Case Court Rejects Siddharth Pithani's Bail Plea

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे