सुशांत केस: IPS विनय तिवारी को मुंबई में रिहा नहीं किए जाने पर भड़के बिहार के DGP, कहा- देखना पड़ेगा SC का प्रकोप

By भाषा | Published: August 7, 2020 12:53 AM2020-08-07T00:53:40+5:302020-08-07T00:53:40+5:30

34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अब सीबीआई (CBI) ने रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों पर एफआईआर की है।

Sushant Singh Rajput case: Bihar DGP warns legal action if IPS officer not allowed to leave Mumbai today | सुशांत केस: IPS विनय तिवारी को मुंबई में रिहा नहीं किए जाने पर भड़के बिहार के DGP, कहा- देखना पड़ेगा SC का प्रकोप

बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP)  गुप्तेश्वर पांडेय (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP)  गुप्तेश्वर पांडेय ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच के लिए मुंबई गए प्रदेश के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को लौटने की अनुमति नहीं दिए जाने पर गुरुवार (6 अगस्त) को चेतावनी दी और कहा कि इससे इनकार करने पर उच्चतम न्यायालय से कड़ी कार्रवाई हो सकती है। गुप्तेश्वर पांडेय ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच के लिए मुंबई गए प्रदेश के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को लौटने की अनुमति नहीं दिए जाने के बारे में गुरुवार (6 अगस्त) को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीएमसी अधिकारियों ने अगर समय रहते सकारात्मक रुख नहीं अपनाया तो उन्हें उच्चतम न्यायालय का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।

पांडेय ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि पृथक-वास में रखे गए आईपीएस अधिकारी को वे छोड देंगे पर बुधवार रात 11 बजे जब मैंने विनय तिवारी को फोन किया तो पता चला कि उन्हें नहीं छोड़ा गया है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार को इस बारे में बता दिया है और आज (6 अगस्त) भर इंतजार करेंगे और उसके बाद महाधिवक्ता से राय लेकर शुक्रवार (7 अगस्त) को तय करेंगे कि क्या करना है। अदालत भी जाने का एक विकल्प है।

इस बीच, पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम जो एक सप्ताह से अधिक समय से मुंबई में डेरा डाले हुए थी और मामले की जांच कर रही थी, के गुरुवार (6 अगस्त) पटना लौट आने के बारे में उन्होंने कहा कि टीम ने क्या जांच की यह मीडिया से साझा नहीं किया जा सकता। अनुसंधान की बात उच्चतम न्यायालय में रखी जाएगी।

34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। दिवंगत अभिनेता सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना शहर के राजीव नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए पूर्व में चार सदस्यीय विशेष पुलिस जांच दल पटना से मुंबई गया था और इस टीम का नेतृत्व करने मुंबई पहुंचे पटना नगर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी को रविवार की रात्रि 11 बजे बीएमसी अधिकारियों ने पृथक-वास में भेज दिया था। 

Web Title: Sushant Singh Rajput case: Bihar DGP warns legal action if IPS officer not allowed to leave Mumbai today

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे