सुपरस्टार खलनायक "अवधेश मिश्रा" फिल्म संघर्ष का प्रमोशन करने पहुंचे बिहार, फैंस ने कुछ यूं किया स्वागत
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 31, 2018 17:15 IST2018-08-31T16:37:16+5:302018-08-31T17:15:32+5:30
Bhojpuri Cinema Actor Awadhesh Mishra: भोजपुरी के महाखलनायक के रूप में प्रसिंद्ध सुपरस्टार "अवधेश मिश्रा" कुछ दिनों से अपनी फिल्म "संघर्ष" का प्रमोशन कर रहे हैं।

सुपरस्टार खलनायक "अवधेश मिश्रा" फिल्म संघर्ष का प्रमोशन करने पहुंचे बिहार, फैंस ने कुछ यूं किया स्वागत
भोजपुरी के महाखलनायक के रूप में प्रसिंद्ध सुपरस्टार "अवधेश मिश्रा" कुछ दिनों से अपनी फिल्म "संघर्ष" का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए "अवधेश मिश्रा" जब एक सिनेमा घर के पास पहुंचे वैसे ही दर्शकों ने उनको चारो तरफ से घेर लिया।
अवधेश मिश्रा ने भी दर्शको से प्यार दिखते हुए सभी से बात की, इतना ही नहीं अवधेश ने दर्शको से ही पूछा की क्या उन्हें ये फिल्म पसंद आई या नहीं ? तो सभी दर्शको ने जवाब दिया हां.. उसके बाद अवधेश ने पूछा क्या मुझे सिर्फ इसी तरह का किरदार निभाना चाहिए ? दर्शको ने कहा हां।
इसी तरह की चटपटी सवाल जवाब दर्शको और अवधेश के बिच हुआ, इस दौरान अवधेश मिश्रा ने अपने इन याद गार पालो को अपने ऑफिसियल फेसबुक (verified) पेज से लाइव आकर उन पलो को साझा किया, अवधेश के उस लाइव वीडियो में साफ नजर आ रहा है की दर्शक उनको कितना प्यार करते है, सभी से एक एक करके बात करने में अवधेश को बहुत मुसीबत हो रही थी इसलिए वो अपने ही गाड़ी के ऊपर खड़े होकर सबसे बात करना पढ़ा।
फिल्म "संघर्ष" के निर्देशक "पराग पाटिल" और निर्माता "रत्नाकर कुमार" है, फिल्म में अवधेश मिश्रा के साथ सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, ऋतू सिंह, महेश आचार्य, संजय महानंद, निशा झा, रीना रानी, सुबोध सेठ, प्रेरणा सुषमा, दीपक सिन्हा, देव सिंह, सुमन झा, यदुवेन्द्र यादव इत्यादि।