ऋतिक की बहन सुनैना का बॉयफ्रेंड आया सामने, रोशन परिवार पर आरोप लगाते हुए कहीं ये बातें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 25, 2019 08:34 IST2019-06-25T08:34:18+5:302019-06-25T08:34:18+5:30

सुनैना रोशन कहा कि परिवार वाले मुस्लिम लड़के साथ उनके संबंध के खिलाफ हैं। इस घटना के बाद अब सुनैना का ब्वॉयफ्रेंड रूहेल अमिन सामने आया है।

Sunaina Roshan's boyfriend Ruhail Amin slams Roshans for calling him terrorist because he is Muslim | ऋतिक की बहन सुनैना का बॉयफ्रेंड आया सामने, रोशन परिवार पर आरोप लगाते हुए कहीं ये बातें

ऋतिक की बहन सुनैना का बॉयफ्रेंड आया सामने, रोशन परिवार पर आरोप लगाते हुए कहीं ये बातें

एक्टर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने बीते कई दिनों से परिवार के ऊपर तरह के गंभीर आरोप लगा रही हैं।  सुनैना रोशन कहा कि परिवार वाले मुस्लिम लड़के साथ उनके संबंध के खिलाफ हैं।  इस घटना के बाद अब सुनैना का ब्वॉयफ्रेंड  रूहेल अमिन सामने आया है।

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार रूहेल ने रोशन परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रूहेल का कहना है कि अपने धर्म और विश्वास के कारण मेरे लिए ऐसा कहना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी को धर्म के आधार पर आतंकवादी कह दना काफी ज्यादा अपमानजनक बात है। 

लव जिहाद मामले पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये दुख की हात है कि मेरे और सुनैना के रिश्ते  से राकेश रोशन और उनकी पत्नी खुश नहीं हैं। उन्हें हमारी दोस्ती से आपत्ति है। 

मुझे ये भी पता चला है कि अब सुनैना के पास सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। ये सब कुछ हमारी दोस्ती के बाद से हुआ है। सुनैना ने मुझे सारी बातें बताईं लेकिन मुझे इस पर यकीन ही नहीं हो रहा है। रूहेल के मुताबिक धर्म और भूगोल के आधार पर आतंकवादी कहने की मानसिकता को बदलना चाहिए।

 हमें ऐसी असहनशील विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए, चाहे वो जिसके भी हैं। हम सकारात्मक तरीके से अपनी जिंदगी के शुरू करना चाहते हैं। रूहेल ने  सवाल किया गया कि जब ऋतिक रोशन ने मुस्लिम सुजैन खान से शादी की थी तो आपकी शादी को लेकर समस्या क्या है। 

Web Title: Sunaina Roshan's boyfriend Ruhail Amin slams Roshans for calling him terrorist because he is Muslim

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे