Review: वन टाइम वॉच है 'सुई धागा', वरुण और अनुष्का को शानदार एक्टिंग के लिए पूरे नंबर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 28, 2018 20:46 IST2018-09-28T20:37:19+5:302018-09-28T20:46:18+5:30

'Sui Dhaaga' movie review: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा एक साधारण दंपती के संघर्ष की कहानी है। फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है।

'Sui Dhaaga' movie review: Varun Dhawan and Anushka Sharma starrer bollywood film released today | Review: वन टाइम वॉच है 'सुई धागा', वरुण और अनुष्का को शानदार एक्टिंग के लिए पूरे नंबर

सूई धागा

फिल्म- सुई धागा

डायरेक्टर- शरत कटारिया

कलाकार- वरुण धवन, अनुष्का शर्मा और रघुबीर यादव

रेटिंग- 2.5/5

शरद कटारिया की फिल्म सुई धागा मौजी (वरुण धवन) के एक आम इंसान से सफल कारोबारी बनने के संघर्ष की कहानी है। इस संघर्ष में उसका साथ देती है उसकी पत्नी ममता (अनुष्का शर्मा)। मौजी और ममता मामूली लोग हैं लेकिन वो अपना फैशन डिडाइन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। 

मौजी को केवल बाहरी दुनिया नहीं बल्कि अपने परिवार के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ता है। मौजी को अपने मकसद में सफलता मिलती है या नहीं ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

फिल्म में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा का अभिनय अच्छा है लेकिन शूजित सरकार की फिल्म अक्टोबर में वरुण धवन के रोल को देखने के बाद 'सुई धागा' से उनके कुछ फैंस निराश भी हो सकते हैं। लेकिन इतना जरूर है कि धवन धीरे-धीरे स्टार के बजाय अभिनेता के रूप में ख़ुद को स्थापित करते जा रहे हैं। 

अनुष्कार शर्मा पहले भी फिल्लौरी और एनएच 10 जैसी ऑफबीट फिल्में कर चुकी हैं। एक निम्न मध्यम वर्गीय हाउसवाइफ का किरदार उन्होंने बखूबी निभाया है। अनुष्का के पिछली कुछ फिल्मों के सेलेक्शन से साफ है कि वो ग्लैमर ही नहीं एक्टिंग में भी संगे-मील स्थापित करना चाहती हैं।

फैमिली फिल्म है सुई धागा

'सुई धागा' की पटकथा कहीं-कहीं ढीली है जिसकी वजह से कुछ दर्शक ऊब महसूस कर सकते हैं। शरत कटारिया की फिल्म "दम लगा के हईशा" ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमायी की थी।

सुई धागा कटारिया की पिछली फिल्म के मुकाबले कमजोर लगती है। लेकिन ये साफ है कि साधार गृहस्थ जीवन पर आधारित कहानियाँ कहने में कटारिया पारंगत होते जा रहे हैं।

जिन दर्शकों को साधारा पारवारिक फिल्म देखनी है वो एक बार ये फिल्म देख सकते हैं। पूरे परिवार के साथ देखने लायक साफ-सुथरी फिल्में अब बनती ही कितनी हैंं।

English summary :
Varun Dhawan and Anushka Sharma sharma starrer 'Sui Dhaaga', bollywood latest film, released today on the big screen in India. 'Sui Dhaaga' is directed by Sharat Katariya. Here is full movie review in hindi of latest bollywood release 'Sui Dhaaga' in hindi.


Web Title: 'Sui Dhaaga' movie review: Varun Dhawan and Anushka Sharma starrer bollywood film released today

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे