सुशांत केस: सुब्रमण्यम स्वामी ने संदीप सिंह को लेकर किया सवाल, पूछा- वो कितनी बार और क्यों गए दुबई?

By मनाली रस्तोगी | Published: August 25, 2020 04:54 PM2020-08-25T16:54:12+5:302020-08-25T16:54:12+5:30

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी काफी एक्टिव हैं। ऐसे में उन्होंने इस बार सुशांत के दोस्त संदीप सिंह को लेकर सवाल किया है।

Subramanian Swamy questions Sandeep Ssingh on Sushant Singh Rajput's matter | सुशांत केस: सुब्रमण्यम स्वामी ने संदीप सिंह को लेकर किया सवाल, पूछा- वो कितनी बार और क्यों गए दुबई?

सुशांत केस: सुब्रमण्यम स्वामी ने संदीप सिंह को लेकर किया सवाल, पूछा- वो कितनी बार और क्यों गए दुबई?

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से संदीप सिंह लगातार उनके लिए इंसाफ मांग रहे हैं

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी लगातार अपनी राय सामने रखते आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए संदीप सिंह को लेकर सवाल खड़े किए हैं। 

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'संदिग्ध संदीप सिंह से भी सवाल-जवाब होने चाहिए कि वो कितनी बार दुबई गया और क्यों गया?' बता दें, संदीप सिंह सुशांत के दोस्तों में से एक हैं। यही नहीं, दिवंगत अभिनेता की मृत्यु के बाद से वो लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संदीप की कॉल डिटेल्स सामने आई हैं, जिनके अनुसार सितंबर 2019 से संदीप की सुशांत से कोई बातचीत नहीं हुई थी। 

वहीं, अब संदीप सिंह खुद भी सवालों के घेरे में आ खड़े हुए हैं। दरअसल, सुशांत की मौत के बाद से संदीप लगातार खुद को उनका करीबी बता रहे हैं। ऐसे सवाल ये खड़ा होता है कि अगर वो उनके इतने ही अच्छे दोस्त थे तो दोनों में लगभग 10 महीनों से बातचीत क्यों नहीं हुई थी। इसके अलावा रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि संदीप सिंह कांग्रेस नेता संजय निरूपम के संपर्क में थे। यही नहीं, बताया जा रहा है कि संदीप की सुशांत की बॉडी ले जाने वाली ऐम्बुलेंस के ड्राइवर अक्षय बंडगार से भी बात हुई थी। 

गौरतलब है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे। तब से मुंबई पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही थी। मगर अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। वहीं, सुशांत के निधन के बाद से रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें भी काफी बढ़ गई हैं। दरअसल, सीबीआई ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। यही नहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्र‍िंग मामले में कई बार उनसे पूछताछ की।

Web Title: Subramanian Swamy questions Sandeep Ssingh on Sushant Singh Rajput's matter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे