पैर थकते गए वह सोनू सूद का नाम लेता गया, फरिश्ते से मिलने की दीवानगी में हैदराबाद से पैदल मुंबई निकला छात्र

By अनिल शर्मा | Updated: June 8, 2021 15:36 IST2021-06-08T15:35:00+5:302021-06-08T15:36:35+5:30

दोमा मंडल स्थित दोरनालपल्ली गांव का रहने वाला वेंकटेश इंटरमीडिएट का सेकेंड ईयर का छात्र है, उसकी माँ गुजर गई है, पिता ऑटो रिक्शा चलाता है। पिता ने फाइनेंस पर ऑटोरिक्शा लिया था। महामारी ने पैरा पसारा तो शहर में लॉकडाउन लग गया। पिता का रिक्शा चलना बंद हो गया।

student venkatesh walked on foot from hyderabad to mumbai to meet Sonu Sood said I worship him like a god | पैर थकते गए वह सोनू सूद का नाम लेता गया, फरिश्ते से मिलने की दीवानगी में हैदराबाद से पैदल मुंबई निकला छात्र

पैर थकते गए वह सोनू सूद का नाम लेता गया, फरिश्ते से मिलने की दीवानगी में हैदराबाद से पैदल मुंबई निकला छात्र

Highlightsदोमा मंडल स्थित दोरनालपल्ली गांव का रहने वाला वेंकटेश इंटरमीडिएट का सेकेंड ईयर का छात्र हैसोनू सूद को भगवान की तरह पूजता है

महामारी की इस संकट की घड़ी में हर कोई सोनू सूद को याद कर रहा है। उनसे मदद की गुहार लगा रहा है। सोनू सूद भी किसी की उम्मीदों को मरने नहीं दे रहे हैं और किसी के एक ट्वीट तो किसी की एक अपील पर उनके पास मदद पहुंच जा रही है। ऐसे में उन्हें कौन याद नहीं करना चाहेगा।

ऐसे ही तेलंगाना के विकाराबाद जिले के इंटरमीडिएट का एक छात्र अभिनेता सोनू सूद से मिलने हैदाराबाद से मुंबई के लिए पैदल निकल पड़ा। मन में ये विश्वास लिए कि सोनू सूद उसके परिवार को आर्थिक संकट से बाहर निकालने में मदद करेंगे।  

बेटे को पिता की परेशानी देखी नहीं गई
दोमा मंडल स्थित दोरनालपल्ली गांव का रहने वाला वेंकटेश इंटरमीडिएट का सेकेंड ईयर का छात्र है, उसकी माँ गुजर गई है, पिता ऑटो रिक्शा चलाता है। पिता ने फाइनेंस पर ऑटोरिक्शा लिया था। महामारी ने पैरा पसारा तो शहर में लॉकडाउन लग गया। पिता का रिक्शा चलना बंद हो गया। परिवार पर उधार को बोझ बढ़ता गया और पिता परेशान होते रहे। वेंकटेश को पिता की ये हालत देखी नहीं गई। उसने मन में ठान लिया कि उनको इस संकट से उबारेगा। और सामने एक ही नाम याद आया सोनू सूद।

वेंकटेश सोनू सूद को भगवान की पूजता है। उसने ठान ली कि वह हैदाराबाद से मुंबई तक पैदल चलते हुए जाकर सोनू सूद से मुलाकात करेगा, उन्हें अपनी परेशानी बताएगा और मदद मांगेगा, ताकि उसके परिवार को राहत मिले।

'सोनू सूद की सलामती के लिए दुआ मांगते हुए जा रहा हूं'
वेंकटेश का कहना है कि भले ही सोनू सूद हमें मदद करें या न करें, दूसरों को ऐसे ही मदद करते रहें। वेंकटेश ने कहा कि मुंबई पहुंचने तक जितने भी मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे मिलेंगे वहां सोनू सूद की सलामती के लिए दुआ मांगते हुए जा रहा हूं।

पैर थकते तो वेंकटेश सोनू सूद का नाम लेता
वेंकटेश सोनू सूद का प्लेकार्ड लेकर हैदाराबाद के पटानचेरु से मुंबई के लिए पैदल यात्रा शुरू किया है। हैदाराबाद से मुंबई की दूरी करीब 700 किमी है, पिछले कई दिनों से पैदल चल रहा है, उसका कहना है कि थक जाता हूं या पैर में जब दर्द होता है, सोनू सूद को याद कर जोश में आ जाता हूं।

सोनू सूद ने वेंकटेश को दिया ये मैसेज
वेंकटेश का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सोनू सूद तक पहुंच गया, उन्होंने फेसबुक में वेंकटेश का वीडियो डालकर कहा कि मुझे इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया, मगर अपनी जान जोखिम में मत डालो, मुझे पता है मुझसे बहुत लोग प्यार करते हैं, उन सभी को मेरा प्यार।

Web Title: student venkatesh walked on foot from hyderabad to mumbai to meet Sonu Sood said I worship him like a god

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे