'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में कुछ इस अंदाज में दिखेंगी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया, रिलीज हुआ नया पोस्टर

By मेघना वर्मा | Updated: April 11, 2019 18:09 IST2019-04-11T16:44:37+5:302019-04-11T18:09:31+5:30

साल 2012 में आई स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सीक्वल इस फिल्म में टाइगर के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारा भी दिखाई देंगी।

Student Of The Year 2 new poster release see ananya panday and tara sutaria new look | 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में कुछ इस अंदाज में दिखेंगी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया, रिलीज हुआ नया पोस्टर

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में कुछ इस अंदाज में दिखेंगी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया, रिलीज हुआ नया पोस्टर

करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में तारा सुतारा और अनन्या पांडे के नए लुक को जारी कर दिया गया है। दोनों ही एक्ट्रेसेस इन पोस्टर में बेहद हॉट लग रही हैं। टाइगर श्रॉफ के लुक को भी आज ही रिवील किया गया है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर का टीजर कल रिलीज किया जाना है। 

कुछ-कुछ आलिया से मिलता है अनन्या का लुक

जारी हुए नए पोस्टर में अनन्या पांडे सुंदर दिख रही हैं। व्हाइट कलर के शॉर्ट्स और पिंक जैकेट में अनन्या ने सभी का अटेंशन खुद की ओर खींच लिया है। वहीं लोग ये भी कर हैं कि अनन्या का ये लुक कुछ-कुछ स्टूडेंट ऑफ द ईयर के आलिया के लुक से मिल रहा है। 

हॉट दिख रही हैं तारा

तारा भी बेहद हॉट दिख रही हैं। पिंक कलर के क्रॉप टॉप और सिल्वर कलर के शॉर्ट्स में तारा बेहद हॉट लग रही हैं। तारा  के इस लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। तारा सुतारा भी इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। 

टाइगर ने अपने सोशल मीडिया पर अपने इस नये पोस्टर को शेयर किया है। जिसमें टाइगर काफी मेहनत करते दिख रहे हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर बनने के लिए टाइगर ने फिल्म में भी बहुत मेहनत की है। इसी की कुछ झलकियां इस पोस्टर में भी दिखाई दे रही हैं। 

टाइगर बॉक्सिंग करते, डम्बल उठातेऔर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। टाइगर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'इन इट टू विन इट लेट्स डू दिस।' टाइगर के इस पोट्सर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इससे पहले भी टाइगर के दो नए पोस्टर को रिलीज किया गया था। जिसमें टाइगर कॉलेज के गेट के बाहर दखाई दे रहे हैं। 

साल 2012 में आई स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सीक्वल इस फिल्म में टाइगर के साथ अनन्या पांडेय और तारा सुतारा भी दिखाई देंगी। तीनों ने एक साथ इस बार कॉफी विद करण के छठवें सीजन में भी इंट्री ली थीं। जहां फिल्म के सेट पर हुए इंसीडेंट को शेयर किया था। वहीं पहली वाली स्टूडेंट ऑफ द ईयर में सिद्दार्थ मल्होत्रा के साथ आलिया भट्ट और वरूण धवन दिखाई दिए थे। 

10 मई को रिलीज होगी फिल्म

पुराने कॉन्सेप्ट पर बनी इस नई सीक्वल को लेकर फैंस के साथ-साथ बीटाउन भी काफी एक्साइटे है। फिल्म इस साल 10 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। अब देखना होगा कि क्या पहली स्टूडेंट ऑफ द ईयर की ही तरह इसकी सीक्वल भी दर्शकों के दिल को भाती है या नहीं। 

Web Title: Student Of The Year 2 new poster release see ananya panday and tara sutaria new look

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे