श्रीदेवी के निधन से गमगीन बॉलीवुड सितारों की होली कैसी होगी, कौन मनाएगा और कौन नहीं

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 28, 2018 19:11 IST2018-02-28T18:49:12+5:302018-02-28T19:11:05+5:30

बॉलीवुड में होली पार्टी करने का काफी पुराना रिवाज चला आ रहा है, लेकिन इस बार फिल्मी सितारों पर नहीं चढ़ेगा होली का रंग।

sridevi untimely death leads bollywood holi celebration cancel, shabana azmi and amitabh bachan cancel their holi party | श्रीदेवी के निधन से गमगीन बॉलीवुड सितारों की होली कैसी होगी, कौन मनाएगा और कौन नहीं

श्रीदेवी के निधन से गमगीन बॉलीवुड सितारों की होली कैसी होगी, कौन मनाएगा और कौन नहीं

होली आते ही जैसे हिंदूस्तान के हर घर में खुशियों की लहर दौड़ जाती है, ठीक वैसे ही बॉलीवुड के सितारों पर भी मस्ती का रंग छा जाता है। त्योहार चाहे कोई भी हो फिल्मी सितारें उसे मनाने से नहीं चुकते हैं। बॉलीवुड में होली पार्टी करने का काफी पुराना रिवाज है। होली बॉलीवुड वालों के लिए हमेशा से एक ऐसा त्योहार रहा है जब वो अपना स्टारडम छोड़ कर हर होली रंग में रंग जाते हैं। बॉलीवुड में सबसे पहले होली का जश्र्न राज कपूर के आर के स्टूडियो से मनाना शुरू हुआ था। इस के बाद इसका जिम्मा मेगास्टार अमिताभ बच्चन ले लिया। धीरे-धीरे फिर शबाना आजमी से लेकर एकता कपूर तक होली की पार्टी करने लगीं। लेकिन इस बार बॉलीवुड पर होली का रंग नहीं चढ़ेगा। इस साल बॉलीवुड में होली 2018 की कोई पार्टी नहीं मनाई जाएगी। 

श्रीदेवी के निधन की वजह से पूरा फिल्म जगत सदमे में है। हर कोई उनके असमय मृत्यु से हैरान है। किसी का भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि बॉलीवुड की चांदनी अब हमेशा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। होली में चंद दिन ही बाकी हैं और कोई भी श्रीदेवी के निधन के सदमे से उभर नहीं पाएगा। ऐसे में खबर है कि इस बार बॉलीवुड में होली की पार्टी नहीं होगी। 

शबाना आजमी ने तो श्रीदेवी के निधन से इतनी दुखी हैं कि उन्होंने श्रीदेवी के निधन के बाद इस साल होली पार्टी न करने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि 2 मार्च होली के दिन होने वाली होली पार्टी को कैंसिल कर रहे हैं। श्रीदेवी का निधन होने के कारण हम इस साल होली पार्टी नहीं करेंगे। 


वहीं, अमिताभ बच्चन ने इस बात को अधिकारिक तौर पर तो नहीं कहा कि लेकिन खबरे है कि वह भी इस साल होली की पार्टी नहीं मनाएंगे। अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने अभिनेत्री के निधन के खबर को जानकर रविवार को अपनी फिल्म का शूट तक कैंसल कर दिया था।  24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत हुई थी। 25 फरवरी को बिग बी और ऋषि कपूर को फिल्म '102 नॉट आउट' का एक सॉन्ग शूट करना था। लेकिन एक्ट्रेस श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने शूटिंग रद्द कर दी। इन सब को देखते हुए ऐसी उम्मीद है कि बाकी सेलेब्स भी लेजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी के मौत के कारण होली पार्टी रद्द कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि श्रीदेवी का निधन दुबई में शनिवार 24 फरवरी देर रात को हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री की मौत बाथटब में डूबने से हुई है। निधन के करीब 72 घंटे बाद उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई पहुंचा। अभिनेत्री का अंतिम संस्कार अंधेरी वेस्ट स्थित उनके आवास के पास सेलीब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में किया गया। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार को दोपहर दो बजे क्लब से होते हुए करीब 3.30 बजे विले पार्ले के रास्ते एस.वी. रोड पर स्थित विले पार्ले वेस्ट सेवा समाज श्मशान घाट पर हुआ। जहां पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी को मुखाग्नि दी। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होने का मतलब यह है कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया था। 

Web Title: sridevi untimely death leads bollywood holi celebration cancel, shabana azmi and amitabh bachan cancel their holi party

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे