श्रीदेवी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएंगी, दिसंबर में रिलीज होगी आखिरी फिल्म 

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 25, 2018 16:25 IST2018-02-25T11:56:48+5:302018-02-25T16:25:24+5:30

54 वर्षीय श्रीदेवी को शनिवार रात करीब 11 बजे कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके बाद दुबई के अस्पताल में उनका निधन हो गया।

sridevi passes away cardiac arrest shah rukh khan upcoming film zero to be last film | श्रीदेवी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएंगी, दिसंबर में रिलीज होगी आखिरी फिल्म 

श्रीदेवी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएंगी, दिसंबर में रिलीज होगी आखिरी फिल्म 

बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत के खबर से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरा देश सदमे में है। पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन श्रीदेवी के निधन पर शोक जता चुके हैं। सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज से लेकर आम फैंस श्रीदेवी को  श्रद्धांजलि दे रहे हैं। श्रीदेवी के चाहने वाले उनको एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। 

जी हां, खबरों के मुताबिक शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जीरो में श्रीदेवी की मेहमान भूमिका होगी। श्रीदेवी की शनिवार देर रात को दुबई में कार्डिएक अरेस्ट हुआ था। श्रीदेवी वहां शादी समारोह में शामिल होने गईं थीं।

यह भी पढ़ें- मौत के कुछ क्षण पहले श्री देवी ऐसे कर रहीं थी फैमली फंक्शन एन्जॉय, देखें वीडियो 

बॉलीवुड रिपोर्टों में ऐसा कहा जा रहा है कि श्रीदेवी फिल्म जीरो में कैमियो रोल में करती नजर आएंगी। खबर यह भी है कि यह कैमियो रोल एक पार्टी में फिल्माया गया है। जहां वह  शाहरुख, आलिया भट्ट और करिश्मा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। फिल्म जीरो में शाहरुख खान लीड रोल में है। फिल्म 21 दिसंबर 2018 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी। 

यह भी पढ़ें- श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कहने से कुछ देर पहले शेयर की थीं ये तस्वीरें

श्रीदेवी के परिवार के सदस्यों के मुताबिक 54 वर्षीय श्रीदेवी को शनिवार रात करीब 11 बजे कार्डियक अरेस्ट आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन हो गया। 

श्रीदेवी का भारतीय सिनेमा में बड़ा योगदान रहा है। बॉलीवुड की 'चांदनी' के नाम से फेमस श्रीदेवी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1978 में आई फिल्म 'सोलवां सावन' से की थी। लेकिन उनको पहली सफलता पांच साल बाद फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली। श्रीदेवी ने हिंदी और तमिल फिल्मों के अलावा मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

वीडियो में देखें बॉलीवुड एक्टर रवि किशन ने क्या कहा श्रीदेवी के निधन पर

Web Title: sridevi passes away cardiac arrest shah rukh khan upcoming film zero to be last film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे