वाह जिंदगी’ के पोस्टर लॉन्च पर पहुंचे श्री श्री रवि शंकर, मेक इन इंडिया से प्रेरित है फिल्म

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2019 01:55 IST2019-02-03T01:55:40+5:302019-02-03T01:55:40+5:30

फिल्म 'वाह जिंदगी' का शीर्षक भी श्री श्री रविशंकर जी द्वारा दिया गया है। वाह ज़िन्दगी मतलब ज़िन्दगी है परमानंद है।

Sri sri ravishankar at Make in india based movie wah zindgi poster launch | वाह जिंदगी’ के पोस्टर लॉन्च पर पहुंचे श्री श्री रवि शंकर, मेक इन इंडिया से प्रेरित है फिल्म

वाह जिंदगी’ के पोस्टर लॉन्च पर पहुंचे श्री श्री रवि शंकर, मेक इन इंडिया से प्रेरित है फिल्म

दिलचस्प बात यह है कि निर्माता अशोक चौधरी के अनुसार, फिल्म 'वाह जिंदगी' का शीर्षक भी श्री श्री रविशंकर जी द्वारा दिया गया है। वाह ज़िन्दगी मतलब ज़िन्दगी है परमानंद है।

भारत सरकार की मुहिम मेक इन इंडिया से प्रेरित संजय मिश्रा, विजय राज, प्लाबिता बोरठाकुर, नवीन कस्तूरिया और मनोज जोशी स्टारर फिल्म ‘वाह जिंदगी’ का हाल ही में फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ है। इस मौके पर आध्यात्म गुरु श्री श्री रवि शंकर भी उपस्थित हुए। साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।

‘वाह जिंदगी’ भारत सरकार की मेक इन इंडिया मुहिम से प्रेरित है। इस फिल्म एक खूबसूरत प्रेम कहानी को फिल्माया जाएगा, साथ ही राष्ट्र को एक महाशक्ति बनाने की यात्रा दिखाई जाएगी।

रविशंकर ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह विषय जागरुक करने वाला है। साथ ही उन्होंने टीम के प्रयासो की प्रशंसा की और देश को गौरवान्वित करने वाली फिल्म बताया।

दिलचस्प बात यह है कि निर्माता अशोक चौधरी के अनुसार, फिल्म 'वाह जिंदगी' का शीर्षक भी श्री श्री रविशंकर जी द्वारा दिया गया है। वाह ज़िन्दगी मतलब ज़िन्दगी है परमानंद और फ़िल्म में अभिनेता संजय मिश्रा ने भी एक प्रेरक संदेश देते हुए कहा, "ना हरनो जरुरी ना जीतनो जरुरी, ज़िन्दगी खेल के खेल है, खलनो जरूरी। इसलिए ज़िन्दगी को बस सेलिब्रेट करना है।

फिल्म शिवाजा फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और वर्तमान में पोस्ट प्रोडक्शन में है। यह फिल्म जल्द ही इस साल की शुरुआत में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।

Web Title: Sri sri ravishankar at Make in india based movie wah zindgi poster launch

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे