कुणाल कामरा पर स्पाइसजेट ने भी लगाया बैन, स्टैंडअप कॉमेडियन बोले-मोदी जी क्या मैं सैर कर सकता हूं या उसपर भी बैन है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2020 14:13 IST2020-01-29T12:36:02+5:302020-01-29T14:13:04+5:30

कुणाल कामरा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अर्णब गोस्वामी से पूछते दिखाई दे रहें हैं कि क्या वह ‘‘कायर हैं या पत्रकार हैं।’

SpiceJet suspend Kunal Kamra from flying Modi ji can I walk ya uspe bhi ban hai | कुणाल कामरा पर स्पाइसजेट ने भी लगाया बैन, स्टैंडअप कॉमेडियन बोले-मोदी जी क्या मैं सैर कर सकता हूं या उसपर भी बैन है

कुणाल कामरा (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस नेताओं ने कामरा की हवाई यात्रा पर रोक लगाए जाने की निंदा की है।उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी घटना पर संज्ञान लिया और भारत की अन्य एयरलाइंस से कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की ‘सलाह’ दी।

इंडिगो, एयर इंडिया के बाद स्पाइसजेट ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अपनी विमानन कंपनियों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी। कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार को कथित तौर पर परेशान किया था। इंडिगो ने जहां कामरा पर छह माह की रोक लगाई है वहीं एयर इंडिया ने आगे की नोटिस तक उसकी उड़ान पर रोक लगा दी है। 

उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी घटना पर संज्ञान लिया और भारत की अन्य एयरलाइंस से कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की ‘सलाह’ दी। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक व्यवहार जो उकसावे वाला हो और विमान के अंदर अराजकता पैदा करता हो, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाला है।’’ एअर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कामरा सरकारी एयरलाइन से उड़ान नहीं भर पाएंगे, हालांकि उन्होंने पाबंदी की अवधि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। कामरा ने मुंबई से लखनऊ के लिए इंडिगो की एक उड़ान में मंगलवार को रिपब्लिक टीवी के संपादक को परेशान किया। 

एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुंबई से लखनऊ के लिए उड़ान 6 ई 5317 में हुई ताजा घटना के आलोक में हम यह सूचित करना चाहते हैं हम श्रीमान कुणाल कामरा के इंडिगो से सफर करने पर छह महीने के लिए रोक लगाते हैं क्योंकि विमान में उनका बर्ताव अस्वीकार्य था।’’ इंडिगो ने कहा, ‘‘इस तरह, हम अपने यात्रियों को सलाह देना चाहते हैं कि वे विमान में व्यक्तिगत छींटाकशी करने से बचें क्योंकि यह साथ में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को संभवत: जोखिम में डाल सकता है।’’ 

कामरा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गोस्वामी से पूछते दिखाई दे रहें हैं कि क्या वह ‘‘कायर हैं या पत्रकार हैं।’’ इस दौरान गोस्वामी विमान में अपने लैपटॉप में कुछ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके कान में इयरफोन्स लगे हुए हैं। वीडियो में कामरा कह रहे हैं,‘‘दर्शक आज यह जानना चाहते हैं कि अर्णब कायर है या देशभक्त। अर्णब यह देश हित में है। मैं टुकड़े टुकड़े विमर्श का एक हिस्सा हूं। आपको मेरी हवा निकालनी चाहिए। आपको देश के दुश्मनों को बाहर निकालना चाहिए। आप यह सुनिश्चित करें कि देश नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है।’’ 

कामरा यहां रुके नहीं वह कहते हैं,‘‘आप जानते हैं आप मेरी विनम्रता के काबिल नहीं हैं यह आपके लिए नहीं हैं। यह रोहित वेमुला की मां के लिए है जिनकी जाति के बारे में आप अपने शो पर चर्चा कर रहे थे। मुझे पता है कि इसकी अनुमति नहीं है...।’’ इंडिगो के कामरा की यात्रा पर छह माह की रोक लगाने की घोषणा के बाद उड्डयन मंत्री ने ट्वीट किया,‘‘हमारे पास कोई विकल्प नहीं हैं सिवाए इसके कि हम अन्य एयरलाइन्य को यह सलाह दें कि वे भी संबंधित व्यक्ति पर इसी प्रकार की रोक लगाए।’’ 

एयर इंडिया ने भी एक बयान जारी करके कहा,‘‘ इंडिगो6ई में हुई घटना को देखते हुए, एयर इंडिया यह सूचित करना चाहती है कि व्यक्ति का आचरण अस्वीकार्य है। उड़ान के दौरान इस प्रकार के आचरण को हतोत्साहित करने के लिए श्री कुणाल कामरा को आगे की नोटिस तक एअर इंडिया के विमानों द्वारा यात्रा करने पर रोक लगाई जाती है।’’ इंडिगो द्वारा कामरा की हवाई यात्रा पर छह माह की रोक पर कामरा ने ट्वीट किया,‘‘शुक्रिया इंडिगो। छह माह का निलंबन यकीनन आपकी भलमनसाहत है। मोदी जी तो हमेशा के लिए एयरइंडिया को निलंबित कर देंगे।’’ 

कांग्रेस नेताओं ने कामरा की हवाई यात्रा पर रोक लगाए जाने की निंदा की है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया,‘‘ उम्मीद है कि इंडिगो6ई उड़ान के दौरान इंजन बंद हो जाने, इंजन में कंपन, केबिन प्रेशर समाप्त होने,संदिग्ध तेल रिसाव, खराब इंजन, इंजन खराब होने की खबरों पर ज्यादा ध्यान देगी जो कि यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ है न कि सत्ता में बैठे लोगों के इशारों पर काम करेगी।’’ 

वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा,‘‘सच्चाई तो यह है कि इस वक्त किसी ने उसे (गोस्वामी को) उसी की दवा का स्वाद चखाया है। थरूर ने ट़्वीट किया,‘‘ये वह शब्द हैं जिनका इस्तेमाल वे अपने निर्दोष पीड़ितों को धमकाने के लिए करते हैं अंतर केवल इतना है कि वह यह सब इतने धमकी भरे अंदाज में, परेशान करने के अंदाज में और तेज आवाज में करते हैं जितना कुणाल कामरा अपने वीडियो में नहीं करते।’’ 

Web Title: SpiceJet suspend Kunal Kamra from flying Modi ji can I walk ya uspe bhi ban hai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे